गोड्डा: पोड़ैयाहाट में एक निजी क्लिनिक में महिला मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. बाद में पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ. पुलिस और स्थानीय लोगों के समझाने के बाद परिजन शव को अपने घर ले गए.
ये भी पढ़ें: Godda News: गोड्डा पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, सड़क लूट का विरोध करने पर युवक को अपराधियों ने मारी थी गोली
मिली जानकारी के अनुसार गोड्डा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल के मालिक डॉ. डी कुमार के पोड़ैयाहाट स्थित आवास पर एक महिला इलाज कराने आई थी. महिला का नाम मीनाक्षी देवी है और मचखार गांव की रहने वाली थी. परिजनों ने बताया कि मरीज की हालत ज्यादा खराब नहीं थी लेकिन डॉक्टर की सलाह पर दवाई देते ही मरीज की मौत हो गई.
मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने वहां जमकर बवाल काटा. घटना की जानकारी मिलने पर पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस और IRB के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया. समाज के कुछ बुद्धिजीवियों के समझाने के बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और वे बिना प्राथमिकी कराए बॉडी को लेकर अपने घर चले गए. इस मुद्दे पर पुलिस के अधिकारी या आरोपी डॉक्टर कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं. पुलिस और समाज के कुछ लोगों के समझाने के बावजूद कई घंटों क्लीनिक में परिजनों का हंगामा चलता रहा. बाद में आपसी सहमति बनी और परिजन शव को अपने घर ले गए. सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर और मृतका के परिजनों बीच हुए समझौते के बाद सारा मामला रफा-दफा हुआ है.