गोड्डा: जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र से महिला का शव उसके घर से बरामद किया गया. जिसकी सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, आशंका जताई जा रही है कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
गोड्डा के बलबड्डा थाना क्षेत्र खट्टी गांव में एक महिला के घर से शव बरामद की गई. महिला के गले में फांसी के फंदे के निशान है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसने खुद ही आत्महत्या की है. वहीं, बताया जा रहा कि घटना के वक्त उसका पति घर पर नहीं था.
इधर, महिला के परिवारवालों ने महिला के हत्या की आशंका जताई है. मामले की जानकारी के बाद जिला पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
इधर, घटना के बारे में मृतक के पति सुनील रजक ने बताया कि चार साल पहले उनकी शादी हुई थी. परिवार में कोई किसी तरह का कोई विवाद नहीं था.