गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड के चोरबाद अगिया मोड़ स्थित एक निजी विद्यलय में दो दर्जन बच्चे की अचानक तबियत बिगड़ गयी. सभी बच्चों को उल्टी, दस्त के साथ पेट मे दर्द की शिकायत थी. बच्चों को हालात बिगड़ती देख सदर अस्पताल को सूचना दी गई. इसके बाद एम्बुलेंस के माध्यम से सभी बच्चों को सफर अस्पताल लेकर भर्ती कराया गया और उनका इलाज चल रहा है.कुछ बच्चों की हालत क्रिटिकल बनी हुई है.
ये भी देखें- रांची: झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन के नई कार्यकारिणी का गठन, राजकुमार नागवंशी बने अध्यक्ष
जानकारी के अनुसार सभी बच्चे होस्टल में रह रहे थे. इन सभी बच्चों की तबियत नास्ते के बाद बिगड़ी थी. इन बच्चों ने नाश्ते में मुड़ी और घुघनी खाने की बात कही और इसके बाद इनकी हालत बिगड़नी शुरू हुई. स्कूल में लगभग 135 बच्चे रहते है. इधर चिकित्सक प्रथम दृष्टि में इसे फूड पॉइजनिंग मान रही है. फिलहास सभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है.