गोड्डा: नगर परिषद क्षेत्र के सफाईकर्मी बकाया मानदेय की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. इस कारण पूरे शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लग गया है. हड़ताल का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ता है.
दरअसल, नगर परिषद क्षेत्र की साफ-सफाई का जिम्मा एक निजी एजेंसी को नगर परिषद द्वारा दिया गया है. जिसके द्वारा आउटसॉर्सिंग के तहत सफाईकर्मी रखे गए हैं. इन्हें पिछले दो महीने से मानदेय नहीं मिला है. इस कारण इन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सफाई कर्मियों का आरोप है कि इस महीने भी मानदेय के लिए पिछले एक सप्ताह से दौड़ाया जा रहा है.
नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र मंडल ने कहा कि वे सबंधित एजेंसी से बात करेंगे. इसके साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत साफ-सफाई करवा रहे हैं, जो पर्याप्त नहीं है. गोड्डा में पहले भी सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करते रहे है, लेकिन एजेंसी द्वारा हर बार टाल मटोल का रवैया अपनाया जाता है.