गोड्डा: मेहरमा थाना में गिरफ्तारी देने पहुचीं महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह पर निलंबित थाना प्रभारी गौतम कश्यप ने बीती रात अपने सहयोगियों के साथ दुर्व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. जबकि विधायक ने निलंबित थाना प्रभारी पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और एक पुराने मर्डर केस में कुछ लोगों को बचाने के लिए निलंबन के बावजूद फाइल निपटाने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- चाईबासा: नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, घटनास्थल पर छोड़े पोस्टर-बैनर, कई ट्रेनें रद्द
जिला के निलंबित थाना प्रभारी गौतम कश्यप ने मेहरमा थाने में विधायक दीपिका पांडेय सिंह और उनके सहयोगी पर अभद्र व्यवहार और सरकारी दस्तावेज फाड़ने का आरोप लगाया है. इधर, इस बात की सूचना के बाद विधायक दीपिका पांडेय सिंह मेहरमा थाने गिरफ्तारी देने खुद पहुंच गईं. इस दौरान उन्होंने कई सवाल भी खड़े किए हैं. विधायक ने कहा है आखिर एक निलंबित थाना प्रभारी थाना क्षेत्र में क्या कर रहा था. फिर उनके पास वो सरकारी दस्तावेज कहां से आये जिसे थाना के आफिस में होना चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि थाने में भ्रष्टाचार चरम पर है. इसे लेकर जन प्रतिनिधि लड़ाई लड़ते हैं, लेकिन बदले में आरोप उन पर ही मढ़ दिया जाता है. मामले को लेकर एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी ने कहा कि पूर्व थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कराया गया है. हालांकि इस पूरे मामले की जांच होगी. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.