गोड्डा: जिले के ललमटिया स्थित एक स्कूल में छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में अब अलग-अलग राजनीतिक संगठन और सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग भी विरोध जताने लगे हैं.
सीएम ले चुके हैं संज्ञान
मामले को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री पहले ही ट्विटर के माध्यम से जिला पुलिस कप्तान को जांच के बाद कार्रवाई का निर्देश दे चुके हैं. अब इस पूरे मामले पर पूर्व विधायक और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे नेता ताला मरांडी ने भी मामले की जांच और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है.
कार्रवाई का भरोसा
दूसरी ओर भीम आर्मी के जिला संयोजक रंजीत कुमार ने मांग करते हुए कहा कि मामले की जांच स्पीडी ट्रायल के तहत हो और जो भी दोषी हो उनके विरुद्ध नियम संगत तुरंत कार्रवाई की जाए. इस मामले पर महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह भी दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है.
ये भी पढ़ें- केमिकल फैक्ट्री में लोगों का हंगामा, झुलसे मजदूर की मौत के बाद फूटा गुस्सा
पहले भी आ चुके हैं मामले
दरअसल, 16 वर्षीय 8वीं की छात्रा ने अपने ही स्कूल के प्राचार्य पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. ये बात भी सामने आई है कि पूर्व में इस तरह की शिकायत स्कूल में आ चुकी है, लेकिन बात को दबा दिया गया था.