ETV Bharat / state

BJP विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास, घंटे भर बाद टूटा दिखा शिलापट्ट - Kolhua village

गोड्डा के कोल्हुआ गांव में भाजपा विधायक अमित मंडल ने सड़क का शिलान्यास किया. लेकिन जैसे ही वे गांव से लौटे कुछ लोगों ने शिलापट्ट को तोड़ कर फेंक दिया था.

भाजपा विधायक ने लगाई शिलापट्ट
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 3:23 AM IST

गोड्डा: जिले के कोल्हुआ गांव में भाजपा विधायक अमित मंडल ने सड़क का शिलान्यास किया. इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जमकर स्वागत किया और अमित मंडल के जय के नारे भी लगे. लेकिन जैसे ही वे गांव से लौटे कुछ लोगों ने शिलापट्ट को तोड़ कर फेंक दिया.

दरअसल, कोल्हुआ गांव आदिवासी बहुल गांव है. विधायक अमित मंडल ने कहा कि उन्हें गाठ चुनाव में महज 44 वोट मिले थे. इसके बावजूद उन्होंने उस गांव की वर्षो पुरानी मांग सड़क बनाने की स्वीकृति के साथ शिलान्यास कर दिया. जिसकी लागत 1 करोड़ 40 लाख है. उन्होंने सीधे-सीधे शिलापट्ट तोड़ने के लिए कथित जेएमएम कार्यकर्ता का नाम लिया है. साथ ही कहा कि विकास के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

भाजपा विधायक ने लगाई शिलापट्ट

वहीं, अमित मंडल ने कहा कि गांव में लोगों ने पिछले दो चुनाव 2009 और 2014 में सड़क नहीं होने पर वोट बहिष्कार की घोषणा की थी. आखिर सड़क शिलान्यास पर खुशी जताने के बाद किसने शिलापट्ट तोड़ दी. वहीं कार्यक्रम के दौरान लोगों को अपने दादा पूर्व विधायक व दादा सुमरित मंडल की याद दिलाते हुए कहा कि उन्हें जेएमएम से आप ही गांव वालों ने जिताया. जिसके बाद उनके पिता और फिर अमित मंडल खुद एमएलए बने. हालांकि दोनों पिता पुत्र ने बीजेपी को टिकट पर चुनावी जीत दर्ज किए हैं.

गोड्डा: जिले के कोल्हुआ गांव में भाजपा विधायक अमित मंडल ने सड़क का शिलान्यास किया. इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जमकर स्वागत किया और अमित मंडल के जय के नारे भी लगे. लेकिन जैसे ही वे गांव से लौटे कुछ लोगों ने शिलापट्ट को तोड़ कर फेंक दिया.

दरअसल, कोल्हुआ गांव आदिवासी बहुल गांव है. विधायक अमित मंडल ने कहा कि उन्हें गाठ चुनाव में महज 44 वोट मिले थे. इसके बावजूद उन्होंने उस गांव की वर्षो पुरानी मांग सड़क बनाने की स्वीकृति के साथ शिलान्यास कर दिया. जिसकी लागत 1 करोड़ 40 लाख है. उन्होंने सीधे-सीधे शिलापट्ट तोड़ने के लिए कथित जेएमएम कार्यकर्ता का नाम लिया है. साथ ही कहा कि विकास के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

भाजपा विधायक ने लगाई शिलापट्ट

वहीं, अमित मंडल ने कहा कि गांव में लोगों ने पिछले दो चुनाव 2009 और 2014 में सड़क नहीं होने पर वोट बहिष्कार की घोषणा की थी. आखिर सड़क शिलान्यास पर खुशी जताने के बाद किसने शिलापट्ट तोड़ दी. वहीं कार्यक्रम के दौरान लोगों को अपने दादा पूर्व विधायक व दादा सुमरित मंडल की याद दिलाते हुए कहा कि उन्हें जेएमएम से आप ही गांव वालों ने जिताया. जिसके बाद उनके पिता और फिर अमित मंडल खुद एमएलए बने. हालांकि दोनों पिता पुत्र ने बीजेपी को टिकट पर चुनावी जीत दर्ज किए हैं.

Intro:भाजपा विधायक ने लगाई शिलापट्ट,घंटे भर बाद झामुमो ने तोड़ कर फेका गरमायी राजनीति


Body:गोड्डा जिले के कोल्हुआ गांव में भज्जप बिधायक अमित मंडल ने सड़क का शिलान्यास किया।इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जमकर स्वागत किया और अमित मंडल के जय के नारे भी लगे।
लेकिन जैसे ही वे गांव से लौटे कुछ लोगो ने शिलापट्ट को तोड़ कर फेंक दिया।
सवाल जिस गांव में लोगो ने पिछले दो चुनाव 2009 और 2014 में सडक नही होने पर वोट बहिष्कार की घोषणा की थी।आखिर सड़क शिलान्यासः पर खुशी जताने के बाद किसने शिलापट्ट तोड़ दी।दर असल कोल्हुआ गांव आदिवासी बहुल गांव है।खुद विधायक अमित मंडल ने कहा कि उन्हें गाठ चुनाव में महज 44 वोट मिले थे।बावजूद उन्होंने उस गांव की वर्षो पुरानी मांग सड़क बनाने की स्वीकृति के साथ शिलान्यास कर दिया।जिसकी लागत 1 करोड़ 40 लाख है।उन्होंने सीधे सीधे शिलापट्ट तोड़ने के लिए कथित jmm कार्यकर्ता नाम लिया।साथ ही कहा कि विकास के नाम पर राजनीति नही करनी चाहिए।वही कार्यक्रम के दौरान लोगो को अपने दादा पूर्व विधयक व दादा सुमरित मंडल की याद दिलाते हुए कहा कि।उन्हें jmm से आप ही गांव वालों ने जिताया इसके बाद उनके पिता और फिर अमित मंडल खुद mla बने।हलाकि दोनों पिता पुत्र ने bjp को टिकट पर चुनावी जीत दर्ज किये।
bt-अमित मंडल-bjp mla गोड्डा


Conclusion:अब चुनाव का मौसम सामने है।ऐसे राजनीति का पारा चढ़ना जायज जिसमे शिलापट्ट की तोड़ फोड़ के साथ वाक युद्ध तय लग रहा है।ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की चुनाव जीत किस ओर करबट लेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.