ETV Bharat / state

मतदान जरूरी क्यों, गोड्डा के लोगों ने बताया वोट के अधिकार का महत्व - चुनाव में मतदान क्यों जरूरी है?

हम एक लोकतांत्रिक देश के स्वतंत्र नागरिक हैं. जहां संवैधानिक अधिकार के तहत लोग वोट करके अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम गोड्डा में 'चुनाव में मतदान क्यों जरूरी है?' सवाल के साथ जनता की राय जानने उनके बीच पहुंची.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 2:30 PM IST

गोड्डा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की सरगर्मी हर ओर फैल चुकी है. 20 दिसंबर को अंतिम चरण में होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. नए मतदाताओं में चुनाव को लेकर उत्साह दिख रहा है. वहीं, चुनाव में मतदान की अहमियत को लेकर लोग जागरुक भी नजर आ रहे हैं.

मतदान की अहमियत को लेकर जनता की राय

चुनाव में मतदान क्यों जरूरी है? इस सवाल को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों से सवाल किए. इस मुद्दे पर वकील, व्यवसायी और शिक्षकों ने अपनी अलग-अलग राय दी है. किसी ने कहा कि यह एक अवसर है, जब हम अपने समाज, राज्य और देश के बेहतर कल के लिए एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनते हैं.

आखिर मतदान क्यों जरूरी है? इसको लेकर सबकी अपनी अपनी निजी राय है. इस सवाल पर कानून के जानकार अधिवक्ताओं से बात की गई तो, उन्होंने कहा कि वोट एक ऐसा हथियार है जिसका इस्तेमाल किसी पर आघात करने के लिए नहीं बल्कि, समाज की बेहतरी के लिए किया जाता है. इसलिए सभी योग्य लोगों को एक अच्छे भविष्य के लिए काफी सोच-विचारकर अपना मतदान देना चाहिए.

मतदान कर झारखंडी होने का दायित्व निभाएं

ईटीवी भारत आम जनता से अपील करता है कि वे मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग करें और एक स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना करें. इस मौके पर अधिवक्ता सर्वजीत झा ने कहा कि झारखंड के इस महापर्व में सभी योग्य झारखंडी का दायित्व है कि वो अपनी राय वोट के माध्यम से देकर अपने प्रतिनिधि का चयन करें और झारखंड के विकास में अपना योगदान करें. वहीं, अधिवक्ता रवि शंकर झा ने कहा कि यह एक ऐसा मौका होता है, जब हम मतदान करके अगले 5 सालों के लिए एक प्रतिनिधि का चयन करते हैं, जो हमारे सुख-दुख का साथी बनकर हमारा ख्याल रखता है.

इसे भी पढ़ें- लातेहार में नक्सलियों ने की कायरतापूर्ण हरकत, जवानों के हौसले हैं बुलंद, देंगे करारा जवाब: सीएम

मतदान करना हमारा मौलिक अधिकार

मतदान की अहमियत को लेकर खेल प्रशिक्षक सुरजीत झा ने बताया कि मतदान एक ऐसा हथियार है, जिसका इस्तेमाल बहुत ही सोच-समझ कर करना चाहिए. मतदान का प्रयोग करके ही लोग अपने कल की बेहतरी के लिए सोच सकते हैं. वहीं, चैंबर ऑफ कॉमर्स की उपाध्यक्ष प्रीतम गाड़िया ने कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग काफी सोच-समझकर करना चाहिए, क्योंकि ये 5 सालों में एक ही बार आता है और अगर हम इसका सही इस्तेमाल नहीं करेंगे तो लंबे समय के लिए विकास से वंचित हो सकते हैं. हम एक लोकतांत्रिक देश के स्वतंत्र नागरिक हैं. लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिलते हैं, उनमें सबसे बड़ा अधिकार है वोट देने का अधिकार. इस अधिकार को पाकर हम मतदाता कहलाते हैं.

गोड्डा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की सरगर्मी हर ओर फैल चुकी है. 20 दिसंबर को अंतिम चरण में होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. नए मतदाताओं में चुनाव को लेकर उत्साह दिख रहा है. वहीं, चुनाव में मतदान की अहमियत को लेकर लोग जागरुक भी नजर आ रहे हैं.

मतदान की अहमियत को लेकर जनता की राय

चुनाव में मतदान क्यों जरूरी है? इस सवाल को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों से सवाल किए. इस मुद्दे पर वकील, व्यवसायी और शिक्षकों ने अपनी अलग-अलग राय दी है. किसी ने कहा कि यह एक अवसर है, जब हम अपने समाज, राज्य और देश के बेहतर कल के लिए एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनते हैं.

आखिर मतदान क्यों जरूरी है? इसको लेकर सबकी अपनी अपनी निजी राय है. इस सवाल पर कानून के जानकार अधिवक्ताओं से बात की गई तो, उन्होंने कहा कि वोट एक ऐसा हथियार है जिसका इस्तेमाल किसी पर आघात करने के लिए नहीं बल्कि, समाज की बेहतरी के लिए किया जाता है. इसलिए सभी योग्य लोगों को एक अच्छे भविष्य के लिए काफी सोच-विचारकर अपना मतदान देना चाहिए.

मतदान कर झारखंडी होने का दायित्व निभाएं

ईटीवी भारत आम जनता से अपील करता है कि वे मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग करें और एक स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना करें. इस मौके पर अधिवक्ता सर्वजीत झा ने कहा कि झारखंड के इस महापर्व में सभी योग्य झारखंडी का दायित्व है कि वो अपनी राय वोट के माध्यम से देकर अपने प्रतिनिधि का चयन करें और झारखंड के विकास में अपना योगदान करें. वहीं, अधिवक्ता रवि शंकर झा ने कहा कि यह एक ऐसा मौका होता है, जब हम मतदान करके अगले 5 सालों के लिए एक प्रतिनिधि का चयन करते हैं, जो हमारे सुख-दुख का साथी बनकर हमारा ख्याल रखता है.

इसे भी पढ़ें- लातेहार में नक्सलियों ने की कायरतापूर्ण हरकत, जवानों के हौसले हैं बुलंद, देंगे करारा जवाब: सीएम

मतदान करना हमारा मौलिक अधिकार

मतदान की अहमियत को लेकर खेल प्रशिक्षक सुरजीत झा ने बताया कि मतदान एक ऐसा हथियार है, जिसका इस्तेमाल बहुत ही सोच-समझ कर करना चाहिए. मतदान का प्रयोग करके ही लोग अपने कल की बेहतरी के लिए सोच सकते हैं. वहीं, चैंबर ऑफ कॉमर्स की उपाध्यक्ष प्रीतम गाड़िया ने कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग काफी सोच-समझकर करना चाहिए, क्योंकि ये 5 सालों में एक ही बार आता है और अगर हम इसका सही इस्तेमाल नहीं करेंगे तो लंबे समय के लिए विकास से वंचित हो सकते हैं. हम एक लोकतांत्रिक देश के स्वतंत्र नागरिक हैं. लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिलते हैं, उनमें सबसे बड़ा अधिकार है वोट देने का अधिकार. इस अधिकार को पाकर हम मतदाता कहलाते हैं.

Intro:चुनाव में मतदान क्यों जरूरी इस मुद्दे पर वकील -व्यवसायियों व शिक्षकों के अपने अपने राय है।किसी ने कहा कि ये एक अवसर है जब हम अपने समाज,राज्य देश के बेहतर कल के लिए एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनते है।


Body: लेकिन सवाल आखिर क्यों मतदान जरूरी है।इसे लेकर सबकी अपनी अपनी जाती राय है।इसे लेकर etvभारत ने सबसे पहले कानून के जानकार अधिवक्ताओं से बात की तो उन्होंने कहा की ये एक हथियार कि जिसका इस्तेमाल किसी पर आघात करने के लिये नही बल्कि समाज की बेहतरी के लिए करना चहिए।जिसके तहत ये जरूरत है हमे एक अच्छे भविष्य के लिए काफी सोच बिचार मतदान करने का।क्योंकि हम एक छोटा सा काम जब डैम मोल कर करते है तो ये तो 5 साल के लिए प्रतिनोधि के चयन का मौका।इसमें हम किसी भी प्रलोभन में न आये।
इस दौरान सबने लोगो से अपील की वे अधिक से अधिक मतदान करे ।लोक तंत्र के महापर्व में हर भारत के नागरिक का दायित्व है कि वो अपनी राय मतदान के माध्यम से प्रतिनिधि चयन में दे।क्योंकि देश हमारा है और ऐसे में हमारा दायित्व भी है कि हम बेहतरी के मतदान रूपी अंशदान करे।
अधिवक्ता सर्वजीत झा अंतेवासी ने इसे एक कर्तव्य समझे और एक नागरिक होने का कर्तव्य निभाये
अधिवक्ता रवि शंकर झा ने कहा यही एक मौका है जहाँ बगैर किसी दवाब अथवा पूर्वाग्रह के प्रतिनोधि चयन करते है,जो हमारे सुख दुख का साथी बनने के साथ ही जान हित व समाज हित ली बात करता है
खेल प्रशिक्षक सुरजीत झा ने कहा मतदान के हथियार है,जिसका इस्तेमाल सोच समझ कर करे कल की बेहतरी के लिए
प्रीतम गाड़िया(उपाध्यक्ष,चैम्बर ऑफ कॉमर्स)ने कहा उम्मीदवार को जांच परख कर मतदान करे क्योंकि ये एक अवसर है,जब हम नागरिक का कर्तव्य निभाते है
व्यवसायी मनोज कुमार ने कहा कि प्रतिनिधि का चयन पूरा सोच विचार कर करना चाहिए।और इस कार्य मे सबको बाद चढ़ कर भागीदारी देनी है।
प्रतिनिधि चयन में कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए।उम्मीदवार का व्यक्तिगत आचरण,सामाजिक सरोकार से जुड़ाव,लोक हित की सोच व परख की क्षमता,उच्चस्तरीय मानदण्ड जैसे गुण वाला व्यक्ति हो।
जिन बातों से बचने की जरूरत है उनमें प्रलोभन ,पूर्वाग्रह ,निजी स्वार्थ इत्यादि पहलुओं से गुरेज करने की जरूरत है।
bt-सर्वजीत झा अंतेवासी-(अधिवक्ता)
bt-रविशंकर झा-अधिवक्ता
bt-सुरजीत झा-(खेल प्रशिक्षक
bt-प्रीतम गाड़िया(उपाध्यक्ष,चैम्बर ऑफ कॉमर्स)
bt-मनोज केडिया-(व्यवसायी)


Conclusion:नन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.