गोड्डा: जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में 41 ट्रक को जब्त किया गया है. इन सब वाहनों में पत्थर, मिट्टी और छर्री और चिप्स लदे थे. सभी ट्रक ओवरलोड थे और इनमें किसी के पास भी पास नही था. लॉकडाउन 3.0 तक के दौरान तो ट्रक चोरी छिपे चल ही रहे थे, लेकिन लॉकडाउन 4.0 के बाद ऐसे वाहनों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है. गोड्डा जिले की सीमा से होकर पड़ोसी जिला पाकुड़, बरहरवा, मिर्जाचौकी, साहिबगंज से बड़ी मात्रा में ओवरलोड पत्थर, गिट्टी, छर्री से लदे ट्रक बिहार जाते हैं.
इसी के मद्देनजर बोरियो विधानसभा से झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने वाहनों के बड़े पैमाने पर बेरोक-टोक जाने पर कड़ी आपत्ति जताई थी. अब जबकि इसे लेकर ललमटिया पुलिस ने बड़ी करवाई की, तो जिला प्रशासन भी नींद से जागा है. वहीं, इसे लेकर एसपी वाई एस रमेश ने ततपरता दिखाते हुए सभी थानों को निर्देश दिए हैं. बालू, कोयला, क्रशर माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.