ETV Bharat / state

गोड्डा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, चिप्स से लदे 41 ट्रकों को किया जब्त - Police taken action on trucks in Lalmatia police station area

गोड्डा के ललमटिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी करवाई के तहत 41 ट्रकों को जब्त किया है. इन सभी ट्रक पर चिप्स, गिट्टी ओवरलोड थे. ये सभी पड़ोसी जिला पाकुड़ और साहिबगंज से बिहार जा रहे थे.

police seized 41 trucks in godda
गोड्डा में चिप्स से ओवरलोड ट्रकों को किया जब्त
author img

By

Published : May 23, 2020, 5:49 PM IST

गोड्डा: जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में 41 ट्रक को जब्त किया गया है. इन सब वाहनों में पत्थर, मिट्टी और छर्री और चिप्स लदे थे. सभी ट्रक ओवरलोड थे और इनमें किसी के पास भी पास नही था. लॉकडाउन 3.0 तक के दौरान तो ट्रक चोरी छिपे चल ही रहे थे, लेकिन लॉकडाउन 4.0 के बाद ऐसे वाहनों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है. गोड्डा जिले की सीमा से होकर पड़ोसी जिला पाकुड़, बरहरवा, मिर्जाचौकी, साहिबगंज से बड़ी मात्रा में ओवरलोड पत्थर, गिट्टी, छर्री से लदे ट्रक बिहार जाते हैं.

इसी के मद्देनजर बोरियो विधानसभा से झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने वाहनों के बड़े पैमाने पर बेरोक-टोक जाने पर कड़ी आपत्ति जताई थी. अब जबकि इसे लेकर ललमटिया पुलिस ने बड़ी करवाई की, तो जिला प्रशासन भी नींद से जागा है. वहीं, इसे लेकर एसपी वाई एस रमेश ने ततपरता दिखाते हुए सभी थानों को निर्देश दिए हैं. बालू, कोयला, क्रशर माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.

गोड्डा: जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में 41 ट्रक को जब्त किया गया है. इन सब वाहनों में पत्थर, मिट्टी और छर्री और चिप्स लदे थे. सभी ट्रक ओवरलोड थे और इनमें किसी के पास भी पास नही था. लॉकडाउन 3.0 तक के दौरान तो ट्रक चोरी छिपे चल ही रहे थे, लेकिन लॉकडाउन 4.0 के बाद ऐसे वाहनों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है. गोड्डा जिले की सीमा से होकर पड़ोसी जिला पाकुड़, बरहरवा, मिर्जाचौकी, साहिबगंज से बड़ी मात्रा में ओवरलोड पत्थर, गिट्टी, छर्री से लदे ट्रक बिहार जाते हैं.

इसी के मद्देनजर बोरियो विधानसभा से झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने वाहनों के बड़े पैमाने पर बेरोक-टोक जाने पर कड़ी आपत्ति जताई थी. अब जबकि इसे लेकर ललमटिया पुलिस ने बड़ी करवाई की, तो जिला प्रशासन भी नींद से जागा है. वहीं, इसे लेकर एसपी वाई एस रमेश ने ततपरता दिखाते हुए सभी थानों को निर्देश दिए हैं. बालू, कोयला, क्रशर माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.