ETV Bharat / state

पांडेय गिरोह गैंगवार: निशि और निशांत भेजे गए जेल, पुलिस को बताया- विकास तिवारी पूरे गैंग का करता है संचालन - PANDEY GANG WAR

पांडेय गिरोह गैंगवार मामले में एटीएस ने निशि और निशांत दोनों से पूछताछ की. इसके बाद दोनों को पलामू सेंट्रल जेल भेज दिया गया.

nishi-pandey-and-nishant-singh-sent-to-jail-in-pandey-gang-war-case-palamu
निशि पांडेय को ले जाते पुलिस अधिकारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 16, 2025, 12:02 PM IST

पलामू: जिले में पांडेय गिरोह गैंगवार के मामले में रिमांड पर लिए गए निशि पांडेय और निशांत सिंह को जेल भेज दिया गया है. दोनों से एसआईटी ने पांच दिनों तक पूछताछ की है. वहीं, एटीएस ने भी मामले में जानकारी ली थी. पूछताछ के बाद दोनों को पलामू सेंट्रल जेल में भेज दिया गया है.

5 जनवरी को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में फिल्मी स्टाइल में गैंगस्टर भरत पांडेय और दीपक साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पूरे मामले में पलामू पुलिस ने एसआईटी का गठन किया और 11 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी. एसआईटी ने रामगढ़ से निशि पांडेय एवं निशांत सिंह को गिरफ्तार किया था.

दोनों से पूछताछ हुई है. पूछताछ में दोनों ने बताया है कि पांडेय गिरोह का संचालन विकास तिवारी के द्वारा होता है. पुलिस हत्याकांड के मामले में शूटरों के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस कई इलाकों में छापेमारी भी कर रही है- रीष्मा रमेशन, पलामू एसपी

भरत और दीपक ने कोयलांचल में खड़ा किया था गिरोह

भरत और दीपक पांडेय गिरोह के सदस्य थे. बाद में दोनों ने कोयलांचल में अलग गिरोह तैयार कर लिया था और अन्य गिरोह के साथ वर्चस्व की लड़ाई शुरू हुई थी. 31 दिसंबर की रात दोनों पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा में एक रिश्तेदार के घर में रुके हुए थे. रिश्तेदार के घर में ही दोनों की फिल्मी स्टाइल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भरत के पिता ने पूरे मामले में निशि पांडेय, निशांत सिंह समेत 11 के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़ें: पांडेय गिरोह गैंगवार: निशि पांडेय और निशांत सिंह को पुलिस ने लिया रिमांड पर, एसआईटी कई इलाकों में कर रही छापेमारी

ये भी पढ़ें: पांडेय गिरोह गैंगवार: शूटरों को भरत और दीपक के बारे में थी सटीक सूचना! गोलियों से थर्राया घनी आबादी वाला इलाका

पलामू: जिले में पांडेय गिरोह गैंगवार के मामले में रिमांड पर लिए गए निशि पांडेय और निशांत सिंह को जेल भेज दिया गया है. दोनों से एसआईटी ने पांच दिनों तक पूछताछ की है. वहीं, एटीएस ने भी मामले में जानकारी ली थी. पूछताछ के बाद दोनों को पलामू सेंट्रल जेल में भेज दिया गया है.

5 जनवरी को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में फिल्मी स्टाइल में गैंगस्टर भरत पांडेय और दीपक साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पूरे मामले में पलामू पुलिस ने एसआईटी का गठन किया और 11 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी. एसआईटी ने रामगढ़ से निशि पांडेय एवं निशांत सिंह को गिरफ्तार किया था.

दोनों से पूछताछ हुई है. पूछताछ में दोनों ने बताया है कि पांडेय गिरोह का संचालन विकास तिवारी के द्वारा होता है. पुलिस हत्याकांड के मामले में शूटरों के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस कई इलाकों में छापेमारी भी कर रही है- रीष्मा रमेशन, पलामू एसपी

भरत और दीपक ने कोयलांचल में खड़ा किया था गिरोह

भरत और दीपक पांडेय गिरोह के सदस्य थे. बाद में दोनों ने कोयलांचल में अलग गिरोह तैयार कर लिया था और अन्य गिरोह के साथ वर्चस्व की लड़ाई शुरू हुई थी. 31 दिसंबर की रात दोनों पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा में एक रिश्तेदार के घर में रुके हुए थे. रिश्तेदार के घर में ही दोनों की फिल्मी स्टाइल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भरत के पिता ने पूरे मामले में निशि पांडेय, निशांत सिंह समेत 11 के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़ें: पांडेय गिरोह गैंगवार: निशि पांडेय और निशांत सिंह को पुलिस ने लिया रिमांड पर, एसआईटी कई इलाकों में कर रही छापेमारी

ये भी पढ़ें: पांडेय गिरोह गैंगवार: शूटरों को भरत और दीपक के बारे में थी सटीक सूचना! गोलियों से थर्राया घनी आबादी वाला इलाका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.