ETV Bharat / state

झारखंड की एक मात्र खिलाड़ी का नेटबॉल में हुआ चयन, लेकिन कोरोना ने रोका रास्ता - गोड्डा में कोरोना कहर

झारखंड से एक मात्र खिलाड़ी गोड्डा की मोनालिशा का चयन इस नेटबाल नेशनल कैंप के लिए हुए था, लेकिन कोरोना के कारण इस खेल को रद्द कर दिया गया. जिसके कारण मोनालिशा आसनसोल से लौट आई है.

Netball player Monalisa returned
आसनसोल से लौटी खिलाड़ी
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 9:50 AM IST

गोड्डाः कोरोना वायरस के असर के कारण दिल्ली में आयोजित नेटबॉल के सीनियर नेशनल कैंप को स्थगित कर दिया गया है. इस कैंप के लिए चयनित एक मात्र झारखंड की खिलाड़ी मोनालिशा को बीच रास्ते आसनसोल से वापस लौटने पड़ा.

देखें पूरी खबर

कोरोना वायरस असर आम जनजीवन पर तो पड़ा ही इसका असर खेलो पर भी व्यापक रूप से पड़ा है. इसी कड़ी में नेशनल नेटबॉल कैंप में जो दिल्ली में आयोजित इसी महीने होना था, जिसे डेढ़ माह के लिए टाल दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हटिया से गोविंदपुर रोड तक रेल नई लाइन का निरीक्षण, 90 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ेगी ट्रेन

झारखंड से एक मात्र खिलाड़ी गोड्डा की मोनालिशा का चयन इस नेटबॉल नेशनल कैंप के लिए हुए था और वो इस कैंप में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना भी जो गयी थी. इसके साथ ही उनके कोच गुंजन झा भी थे, लेकिन आधे रास्ते आसानसोल में उन्हें झारखंड नेटबाल संघ से के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद से ये जानकारी दी गई कि कैंप को तत्काल स्थगित कर दिया है. उन्होंने मोनालिशा को दूरभाष पर सूचना दी कि नेटबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन हरिओम कौशिक के निर्देश पर कोरोना को ध्यान में रखते हुए ये कैंप स्थगित किया गया हैं.

इधर, मोनालिशा ने बताया कि उन्हें थोड़ी निरासा जरूर हुई, लेकिन साथ ही कहा कि उन्हें अभ्यास का और भी अवसर मिला है. वे बेहतर तैयारी कर देश के लिए खेलेंगी.

गोड्डाः कोरोना वायरस के असर के कारण दिल्ली में आयोजित नेटबॉल के सीनियर नेशनल कैंप को स्थगित कर दिया गया है. इस कैंप के लिए चयनित एक मात्र झारखंड की खिलाड़ी मोनालिशा को बीच रास्ते आसनसोल से वापस लौटने पड़ा.

देखें पूरी खबर

कोरोना वायरस असर आम जनजीवन पर तो पड़ा ही इसका असर खेलो पर भी व्यापक रूप से पड़ा है. इसी कड़ी में नेशनल नेटबॉल कैंप में जो दिल्ली में आयोजित इसी महीने होना था, जिसे डेढ़ माह के लिए टाल दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हटिया से गोविंदपुर रोड तक रेल नई लाइन का निरीक्षण, 90 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ेगी ट्रेन

झारखंड से एक मात्र खिलाड़ी गोड्डा की मोनालिशा का चयन इस नेटबॉल नेशनल कैंप के लिए हुए था और वो इस कैंप में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना भी जो गयी थी. इसके साथ ही उनके कोच गुंजन झा भी थे, लेकिन आधे रास्ते आसानसोल में उन्हें झारखंड नेटबाल संघ से के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद से ये जानकारी दी गई कि कैंप को तत्काल स्थगित कर दिया है. उन्होंने मोनालिशा को दूरभाष पर सूचना दी कि नेटबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन हरिओम कौशिक के निर्देश पर कोरोना को ध्यान में रखते हुए ये कैंप स्थगित किया गया हैं.

इधर, मोनालिशा ने बताया कि उन्हें थोड़ी निरासा जरूर हुई, लेकिन साथ ही कहा कि उन्हें अभ्यास का और भी अवसर मिला है. वे बेहतर तैयारी कर देश के लिए खेलेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.