गोड्डाः कोरोना वायरस के असर के कारण दिल्ली में आयोजित नेटबॉल के सीनियर नेशनल कैंप को स्थगित कर दिया गया है. इस कैंप के लिए चयनित एक मात्र झारखंड की खिलाड़ी मोनालिशा को बीच रास्ते आसनसोल से वापस लौटने पड़ा.
कोरोना वायरस असर आम जनजीवन पर तो पड़ा ही इसका असर खेलो पर भी व्यापक रूप से पड़ा है. इसी कड़ी में नेशनल नेटबॉल कैंप में जो दिल्ली में आयोजित इसी महीने होना था, जिसे डेढ़ माह के लिए टाल दिया गया है.
ये भी पढ़ें- हटिया से गोविंदपुर रोड तक रेल नई लाइन का निरीक्षण, 90 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ेगी ट्रेन
झारखंड से एक मात्र खिलाड़ी गोड्डा की मोनालिशा का चयन इस नेटबॉल नेशनल कैंप के लिए हुए था और वो इस कैंप में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना भी जो गयी थी. इसके साथ ही उनके कोच गुंजन झा भी थे, लेकिन आधे रास्ते आसानसोल में उन्हें झारखंड नेटबाल संघ से के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद से ये जानकारी दी गई कि कैंप को तत्काल स्थगित कर दिया है. उन्होंने मोनालिशा को दूरभाष पर सूचना दी कि नेटबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन हरिओम कौशिक के निर्देश पर कोरोना को ध्यान में रखते हुए ये कैंप स्थगित किया गया हैं.
इधर, मोनालिशा ने बताया कि उन्हें थोड़ी निरासा जरूर हुई, लेकिन साथ ही कहा कि उन्हें अभ्यास का और भी अवसर मिला है. वे बेहतर तैयारी कर देश के लिए खेलेंगी.