गोड्डा: रांची रिम्स अस्पताल के प्रसुति विभाग में डॉक्टर की लापरवाही से मां और बच्चे की मौत मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर और नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर रिम्स प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए.
नॉर्मल डिलीवरी के इंतजार से मौत
पलामू की रहने वाली पूनम देवी का 29 फरवरी को रांची रिम्स के प्रसूति विभाग में एडमिट कराया गया था, जहां डॉ बी मोइत्रा की देखरेख में उसका इलाज चल रहा था. परिजनों की ओर से डॉक्टर और नर्सों को बार-बार ऑपरेशन कर बच्चे को निकालने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन डॉक्टर ने ऑपरेशन करने से साफ साफ मना कर दिया और नॉर्मल डिलीवरी करने का इंतजार कर रहे थे, जिससे रविवार सुबह बच्चे की मौत मां के कोख में ही हो गई. इसके बावजूद भी डॉक्टरों ने किसी तरह की देखरेख नहीं की.काफी देर तक मृत बच्चे के कोख में रहने के कारण देर शाम मां की भी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-महिला दिवस विशेष : मुश्किलों को मारा मेहनत का 'मुक्का' और रिंग की क्वीन बन गई मैरीकॉम
रिम्स प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर और नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर रिम्स प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और हंगामा किया. मामले में डॉ बी मोइत्रा का कहना है कि मरीज का बीपी सहित उसकी रिपोर्ट में कई समस्याएं थी, जिस वजह से उसका ऑपरेशन नहीं किया जा सकता था. वहीं, परिजनों ने बताया कि अगर डॉक्टर मरीज की गंभीरता को देखते हुए मृत बच्चे को समय पर कोख से निकाल देते तो शायद मां बच जाती.