गोड्डा: जिला में आयोजित अंडर 14 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता (Inter District Zonal Under 14 Cricket Competition) के जोनल फाइनल में हजारीबाग की टीम ने सिमडेगा को हराकर सुपर सिक्स में प्रवेश किया. हजारीबाग की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवर में 186 रन बनाए. वहीं जवाबी पारी खेलते हए सिमडेगा की पूरी टीम 178 रन बना कर आउट हो गई. इस तरह हजारीबाग की टीम ने सुपर सिक्स में प्रवेश कर (Hazaribagh team in Super 6) लिया.
यह भी पढ़ें: गोड्डा के खिलाड़ियों ने तीसरी बार दिलाया पदक, लोगों ने अपने कुछ इस अंदाज में किया स्वागत
किसने कितने रन बनाए: मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर सिमडेगा से यश कुमार महतो ने 88 गेंद में 96 रन बनाए. जिसमें 17 चौका शामिल है. वहीं हजारीबाग की ओर से जीवेश और चितरंजन कुमार ने 39-39 रन का स्कोर किया. बात करें गेंदबाजी की तो हजारीबाग की ओर से पंकज कुमार ने 7.3 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट और अरबाज ने 8 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा सिमडेगा की ओर से कुमार दीपनिष ने 3 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके.
सुपर सिक्स टीम आगे खेलेगी: गौरलतब हो कि 18 से 22 तक चले इस प्रतियोगिता में कुल चार पलामू, सिमडेगा, गोड्डा और हजारीबाग की टीमों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में बतौर पर्यवेक्षक व अंडर 16 के सेलेक्टर मनोज यादव शामिल रहे. साथ ही प्रबंधन का निरीक्षण करने के लिए रामगढ़ से अरुण रॉय शामिल हुए. मनोज यादव ने बताया कि पूरे राज्य में 6 जगहों पर ये प्रतियोगिता हो रही है. इनमें सुपर सिक्स टीम आगे खेलेंगी. इन्ही प्रतियोगिता के परफॉर्मेंस के आधार पर अंडर 16 टीम का चयन होगा. इन्हें झारखंड क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस आयोजन में गोड्डा जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही.