गोड्डा: पुलिस कप्तान ने पशु तस्करी को रोकने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए है. उन्होंने सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों समेत थाना प्रभारियों को हिदायत दी है कि जिले में मवेशियों का अवैध कारोबार हर हाल में रोका जाए. जिन थाना क्षेत्रों से यह कारोबार होता मिलेगा वहां के थाना प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
जिले में लगातार हो रहे पशु तस्करी की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद एसपी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने माना है कि गोड्डा में पशु तस्करी हो रही है. इसे लेकर उन्होंने पदाधिकारियों को इस पर लगान लगाने का निर्देश दिया है. एसपी वाईएस रमेश ने सभी थानों हिदायत देते हुए अलर्ट कर दिया है. उन्होंने सीधे-सीधे जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी समेत थाना प्रभारी को स्पष्ट रूप से कहा है कि गोड्डा के रास्ते मवेशी का कारोबार चलता है, ऐसे सिर्फ वो ही थाने नहीं नपेंगे जिनके इलाके से पशुओं की रिकवरी होगी, बल्कि उस रास्ते से गुजरने के क्रम में जितने भी थाने आएंगे उन सभी पर गाज गिरेगी.
इसे भी पढ़ें:- गोड्डा: तस्करी के लिए ले जाया जा रहे पशुओं से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, 22 पशु और ट्रक जब्त
एसपी ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर बसंतराय में मवेशी मिलता है तो इसका मतलब है कि पथरगामा, गोड्डा नगर थाना, मुफ्फसिल थाना, सुंदरपहाड़ी थाना सभी से गुजर कर ये मवेशी वहां पहुंची, इसका मतलब साफ है कि ये सब किस तरह हो रहा है, ऐसे में वे किसी भी कीमत पर इस तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करेंगे. पहले भी बिहार की सीमा से सटे बांका और भागलपुर से पशुओं का बड़ा खेप गोड्डा जिले के रास्ते पाकुड़ के हिरणपुर होते हुए बंग्लादेश ये पशु पहुंचाए जाते हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.