ETV Bharat / state

गोड्डा विधायक अमित मंडल को दिल्ली में आज मिलेगा आदर्श युवा विधायक सम्मान, उपराष्ट्रपति करेंगे सम्मानित - आदर्श युवा विधायक

गोड्डा से बीजेपी विधायक अमित मंडल को आज आदर्श युवा विधायक का सम्मान मिलेगा. दिल्ली के विज्ञान भवन में उपरराष्ट्रपति विधायक को सम्मानित करेंगे. यह सम्मान समारोह MIT पुणे गवर्मेंट स्कूल की ओर से भारतीय युवा संसद के तहत होता है.

Godda MLA Amit Mandal to receive Adarsh Young MLA Award in Delhi
अमित मंडल
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 10:40 AM IST

गोड्डा: विधानसभा सीट से विधायक अमित मंडल को आज आदर्श युवा विधायक सम्मान दिल्ली के विज्ञान भवन में मिलेगा. इसके लिए अमित मंडल ने झारखंड और गोड्डा की जनता को धन्यवाद दिया है.

देखें पूरी खबर

अमित मंडल झारखंड की राजनीति का सबसे युवा चेहरा हैं, जो अविवाहित हैं. वे राजनीति में आने से पहले इंग्लैंड में नौकरी करते थे. उनकी शिक्षा भी वहीं से हुई है. वे अपने परिवार में तीसरी पीढ़ी के विधायक हैं. उनके दादा सुमरित मंडल गोड्डा से दो बार चुनाव जीत कर विधायक रह चुके हैं, तब वे झामुमो के बड़े नेताओं में गिने जाते थे. उनके पिता रघुनंदन मंडल 2014 में बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीते और फिर उनका आकस्मिक निधन 2016 में हो गया और उन्हें राजनीति में अपने पिता की विरासत संभालने आना पड़ा.

ये भी देखें -इलाज के अभाव में बच्चे की मौत, CM हेमंत सोरेन ने टवीट कर दिया कार्रवाई का निर्देश

अमित मंडल 2016 में पहली बार उपचुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद वर्तमान विधानसभा में भी चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. उनकी छवि सौम्य सरल व्यक्तित्व की रही है, जो उनकी ताकत है, इसके साथ ही अमित मंडल कद काठी से भी आकर्षक हैं. झारखंड की राजनीति में आम बोल चाल में उन्हें राजनीति का राजकुमार भी कहते हैं. उनकी आदतो में प्रतिदिन जिम में भागीदारी के साथ ही, क्रिकेट और बैडमिंटन खेलना शुमार है, वे बॉडी बिल्डिंग संघ के पदधारी भी है और कई बार वे इस प्रतियोगिता के आइकॉन भी रहे है.

गोड्डा: विधानसभा सीट से विधायक अमित मंडल को आज आदर्श युवा विधायक सम्मान दिल्ली के विज्ञान भवन में मिलेगा. इसके लिए अमित मंडल ने झारखंड और गोड्डा की जनता को धन्यवाद दिया है.

देखें पूरी खबर

अमित मंडल झारखंड की राजनीति का सबसे युवा चेहरा हैं, जो अविवाहित हैं. वे राजनीति में आने से पहले इंग्लैंड में नौकरी करते थे. उनकी शिक्षा भी वहीं से हुई है. वे अपने परिवार में तीसरी पीढ़ी के विधायक हैं. उनके दादा सुमरित मंडल गोड्डा से दो बार चुनाव जीत कर विधायक रह चुके हैं, तब वे झामुमो के बड़े नेताओं में गिने जाते थे. उनके पिता रघुनंदन मंडल 2014 में बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीते और फिर उनका आकस्मिक निधन 2016 में हो गया और उन्हें राजनीति में अपने पिता की विरासत संभालने आना पड़ा.

ये भी देखें -इलाज के अभाव में बच्चे की मौत, CM हेमंत सोरेन ने टवीट कर दिया कार्रवाई का निर्देश

अमित मंडल 2016 में पहली बार उपचुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद वर्तमान विधानसभा में भी चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. उनकी छवि सौम्य सरल व्यक्तित्व की रही है, जो उनकी ताकत है, इसके साथ ही अमित मंडल कद काठी से भी आकर्षक हैं. झारखंड की राजनीति में आम बोल चाल में उन्हें राजनीति का राजकुमार भी कहते हैं. उनकी आदतो में प्रतिदिन जिम में भागीदारी के साथ ही, क्रिकेट और बैडमिंटन खेलना शुमार है, वे बॉडी बिल्डिंग संघ के पदधारी भी है और कई बार वे इस प्रतियोगिता के आइकॉन भी रहे है.

Intro:गोड्डा के विधायक अमित मंडल को आज मिलेगा आदर्श युवा विधायक का सम्मान,दिल्ली विज्ञान भवन में उपरराष्ट्रपति करेंगे सम्मानित।MIT पुणे गवर्मेंट स्कूल द्वारा भारतीय युवा संसद के तहत होता है सम्मान समारोहBody:गोड्डा के विधायक अमित मंडल को आदर्श युवा विधायक सम्मान से दिल्ली बिग्यान भवन में सम्मानित किया जाएगा।इज़के लिए अमित मंडल ने झारखंड व गोड्डा की जनता को धन्यवाद दिया है।
अमित मंडल झटखण्ड की राजनीति का सबसे युवा चेहरा है जो अविवाहित भी।वे राजनीति में आने से पहले इंगलैंड नॉकरी कर रहे थे।उनकी शिक्षा दीक्षा भी वही हुई है।वे अपने परिवार में तीसरी पीढ़ी विधायक है।उनके दादा सुमरित मंडल गोड्डा से दो बार चुनाव जीत कर विधायक रह चुके है।तब वे झामुमो के बड़े नेताओं में गिने जाते थे।उनके पिता रघुनन्दन मंडल 2014 में भाजपा की टिकट पर चुनाव जीते और फिर उनका आकस्मिक निधन 2016 में हो गया और उन्हें राजनीति में अपने पिता की विरासत सम्हालने आना पड़ा।और 2016 में पहली बार उपचुनाव जीत कर विधान सभा पहुचे।इसके बाद वर्तमान विधान सभा भी चुनाव जीतकर विधायक बने है।उनकी छवि सौम्य सरल व्यक्तित्व की रही है।जो उनकी ताकत है इसके साथ ही ही अमित मंडल कद काठी से भी आकर्षक है।झारखंड की राजनीति में आम बोल चाल में उन्हें राजनीति का राजकुमार भी कहते है।
उनकी आदतों में नोट प्रतिदिन जिम में भागीदारी के साथ ही।क्रिकेट व बैडमिंटन खेलना शुमार है।वे बॉडी बिल्डिंग संघ के पदधारी भी है।और कई बार वे इस प्रतियोगिता के आइकॉन भी रहे है।
Bt-अमित मंडल-विधायक ,गोड्डाConclusion:Na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.