गोड्डा: विधानसभा सीट से विधायक अमित मंडल को आज आदर्श युवा विधायक सम्मान दिल्ली के विज्ञान भवन में मिलेगा. इसके लिए अमित मंडल ने झारखंड और गोड्डा की जनता को धन्यवाद दिया है.
अमित मंडल झारखंड की राजनीति का सबसे युवा चेहरा हैं, जो अविवाहित हैं. वे राजनीति में आने से पहले इंग्लैंड में नौकरी करते थे. उनकी शिक्षा भी वहीं से हुई है. वे अपने परिवार में तीसरी पीढ़ी के विधायक हैं. उनके दादा सुमरित मंडल गोड्डा से दो बार चुनाव जीत कर विधायक रह चुके हैं, तब वे झामुमो के बड़े नेताओं में गिने जाते थे. उनके पिता रघुनंदन मंडल 2014 में बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीते और फिर उनका आकस्मिक निधन 2016 में हो गया और उन्हें राजनीति में अपने पिता की विरासत संभालने आना पड़ा.
ये भी देखें -इलाज के अभाव में बच्चे की मौत, CM हेमंत सोरेन ने टवीट कर दिया कार्रवाई का निर्देश
अमित मंडल 2016 में पहली बार उपचुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद वर्तमान विधानसभा में भी चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. उनकी छवि सौम्य सरल व्यक्तित्व की रही है, जो उनकी ताकत है, इसके साथ ही अमित मंडल कद काठी से भी आकर्षक हैं. झारखंड की राजनीति में आम बोल चाल में उन्हें राजनीति का राजकुमार भी कहते हैं. उनकी आदतो में प्रतिदिन जिम में भागीदारी के साथ ही, क्रिकेट और बैडमिंटन खेलना शुमार है, वे बॉडी बिल्डिंग संघ के पदधारी भी है और कई बार वे इस प्रतियोगिता के आइकॉन भी रहे है.