गोड्डाः जिले में एक कलियुगी चाचा ने रिश्ते की मर्यादा को तार-तार कर दिया. इस चाचा ने अपनी भतीजी के साथ ही दुष्कर्म किया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गोड्डा के बलबड्डा थाना क्षेत्र में रिश्ते के तार तार करते हुए एक कलियुगी चाचा ने अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इधर आरोपी चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बलबड्डा थाना क्षेत्र में हुई वारदात ने चाचा-भतीजी के पवित्र रिश्ते को कलंकित किया है. आरोपी चाचा ने अपनी भतीजी को अकेले पाकर, उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला. घटना के वक़्त पीड़ित अकेले सो रही थी. वहीं परिवार के अन्य सदस्य ऊपर दूसरी मंजिल पर सोए थे. जिसका फायदा उठाकर दरवाजे के अंदर आरोपी प्रवेश कर गया और अपनी हवस का शिकार बनाया. इधर पीड़िता ने थाने में न्याय की गुहार लगाते हुए दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की है.