ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019: तेलंगाना के डॉ रंगैय्या ने बनाई VJAP पार्टी, 81 सीटों पर रखी दावेदारी - विधानसभा चुनाव लड़ेगी वीजीएपी पार्टी

विधानसभा चुनाव में एक और पार्टी ने अपनी दावेदारी पेश की है. यह पार्टी तेलंगाना के 83 वर्षीय डॉ रंगैय्या की वीजीएपी पार्टी है, जो क्रांतिकारी विवेकानंद, महात्मा गांधी, अंबेडकर और जेपी के नामों के पहले अक्षरों से बनी है. रंगैय्या ने सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है.

तेलंगाना के डॉ रंगैय्या ने बनाई VJAP पार्टी
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 2:47 PM IST

गोड्डाः विधानसभा चुनाव अब नजदीक हैं, लगभग सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को भी निर्धारित कर लिया है. इसी के बीच एक बार फिर चुनाव में अपनी भागीदारी दिखाने के लिए तेलंगाना के नालगोंडा शहर से 83 वर्षीय डॉ रंगैय्या गोड्डा पहुंच गए हैं. उन्होंने सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है. उनकी वीजीएपी पार्टी जो विवेकानंद, महात्मा गांधी, अंबेडकर और जेपी के नाम के पहले अक्षरों से बनी है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि डॉ रंगैय्या ने पिछले लोकसभा चुनाम में तेलंगाना के डॉ रंगैय्या तकनीकी खराबी से रद्द हो गया था, जिसके बाद उन्होंने गोड्डा से चुनाव लड़ा था. चुनाव में उन्हें 1,600 से अधिक मत मिले थे, जो गोड्डा के तीसरे सबसे ज्यादा मिले वोटों में शामिल थे. बीजेपी के निशीकांत दुबे और जेएमएम के प्रदीप यादव के बाद डॉ रंगैय्या को गोड्डा वासियों ने अपने महत्वपूर्ण वोटों से नवाजा था. जिसके बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव 2019 में चुनाव लड़ने का मन बनाया है.

ये भी पढ़ें- जिस सुदेश महतो की वजह से सिल्ली सीट को मिली पहचान, आज वही हैं इस क्षेत्र से गुमनाम

उन्होंने कहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिस तरह से झारखंड की जनता ने उन पर विश्वास किया और उन्हें प्यार दिया वह बहुत सराहनीय रहा. उन्होंने कहा कि मेरा हौसला दोगुना हो चुका है, मुझे उम्मीद है कि इस बार भी जनता मेरे ऊपर विश्वास करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज पूरी व्यवस्था विदेशों की नकल कर रहा है, जिससे हमारी संस्कृति नष्ट हो रही है. कोई भी सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभी रही, जिससे जनता परेशान है. हमारी पार्टी भारतीय संस्कृति को लोगों के बीत जगाए रखने का काम करेगी.

गोड्डाः विधानसभा चुनाव अब नजदीक हैं, लगभग सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को भी निर्धारित कर लिया है. इसी के बीच एक बार फिर चुनाव में अपनी भागीदारी दिखाने के लिए तेलंगाना के नालगोंडा शहर से 83 वर्षीय डॉ रंगैय्या गोड्डा पहुंच गए हैं. उन्होंने सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है. उनकी वीजीएपी पार्टी जो विवेकानंद, महात्मा गांधी, अंबेडकर और जेपी के नाम के पहले अक्षरों से बनी है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि डॉ रंगैय्या ने पिछले लोकसभा चुनाम में तेलंगाना के डॉ रंगैय्या तकनीकी खराबी से रद्द हो गया था, जिसके बाद उन्होंने गोड्डा से चुनाव लड़ा था. चुनाव में उन्हें 1,600 से अधिक मत मिले थे, जो गोड्डा के तीसरे सबसे ज्यादा मिले वोटों में शामिल थे. बीजेपी के निशीकांत दुबे और जेएमएम के प्रदीप यादव के बाद डॉ रंगैय्या को गोड्डा वासियों ने अपने महत्वपूर्ण वोटों से नवाजा था. जिसके बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव 2019 में चुनाव लड़ने का मन बनाया है.

ये भी पढ़ें- जिस सुदेश महतो की वजह से सिल्ली सीट को मिली पहचान, आज वही हैं इस क्षेत्र से गुमनाम

उन्होंने कहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिस तरह से झारखंड की जनता ने उन पर विश्वास किया और उन्हें प्यार दिया वह बहुत सराहनीय रहा. उन्होंने कहा कि मेरा हौसला दोगुना हो चुका है, मुझे उम्मीद है कि इस बार भी जनता मेरे ऊपर विश्वास करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज पूरी व्यवस्था विदेशों की नकल कर रहा है, जिससे हमारी संस्कृति नष्ट हो रही है. कोई भी सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभी रही, जिससे जनता परेशान है. हमारी पार्टी भारतीय संस्कृति को लोगों के बीत जगाए रखने का काम करेगी.

Intro: आगामी विधान सभा चुनाव से ठीक पहले बार फिर तेलंगाना राज्य के नालगोंडा से गोड्डा डॉ रंगैय्या पहुच गए है।इस बार हौसले सातवे आसमान पर है और वे अपनी नई पार्टी के बैनर तले झारखंड के सभी 81 सीट पर उम्मीदवार खड़ा करने की मनसा रखते है।



Body:जानते है 83 वर्षीय डॉ रंगैय्या की कहानी दरअसल पिछले लोक सभा चुनाव में पहले चरण में तेलांगाना में चुनाव सम्पन्न हो गया।जहाँ डॉ रंगैय्या ने नालगोंडा से लोक सभा चुनाव हेतु नामांकन भी किया।लेकिन तकनीकी कारणों से उनका नामांकन रद्द हो गया।फिर क्या था पत किया कि कहा चुनाव नही हुआ है,सो झारखंड के गोड्डा लोक सभा मे अंतिम चरण में चुनाव होना था सो नामांकन कर दिया।नामांकन करने आए और रिजल्ट घोषित होने के बाद ही वापस तेलंगाना लौटे।परिणाम से भी वे काफी खुश हुए।इससे पूर्व डॉ रंगैय्या 5 विधान सभा चुनाव लड़ चुके है कभी तीन हज़ार से ज्यादा मत नही मिला लेकिन गोड्डा लोक सभा मे उन्हें तीसरा सबसे अधिक मत 1600 से भी ज्यादा मिला।जो दो मुख्य उम्मीदवार भाजपा के निशीकांत दुबे व झाविमो के प्रदीप यादव के बाद सबसे ज्यादा था।
अब एक बाए फिर विधान सभा चुनाव से ठीक पहले गोड्डा में दस्तक दे दिए है।कहते है गोड्डा में सबसे ज्यादा प्यार मिला अब अपनी नई पार्टी बना सभी 81 सीट पर चुनाव लड़ेंगे।कहते है नई पार्टी का नाम vgap होगा जो चार महापुरुष विवेकानंद,गांधी,अम्बेडकर और जेपी के नाम के पहले अक्षर के अधार है।कहते है।आज पूरी व्यवस्था विदेशों की नकल कर रहा है।हमारी संस्कृति नष्ट हो रही है कोई अपनी जिम्मेदारी नही निभा रहा और जनता परेशान है।ऐसे में वे चुनाव भाग लेकर जीत दर्ज कर व्यवस्था को बदलना चाहते है ।
bt-डॉ रंगैय्या-vgap पार्टी अध्यक्ष


Conclusion:सवाल ये चुनावी भूत या फिर कुछ कर गुजरने का जुनून अथवा पागलपन,ये तो वो ही जाने ।लेकिन आठ दशक पर चुका ब्यक्ति तो शरीर से अस्वस्थ होने के वावजूद इतनी दूर चुनावी दमगल में। भाग लेने का जज्वा काबिले गौर तो है ही।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.