गोड्डाः जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के साप्ताहिक डमरू हाट में दुकानें बंद कराने गई पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया. हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
ये भी पढ़ें-झरिया बाजार में दोपहर में दुकानदार नहीं बंद कर रहे दुकान, गश्त पर पहुंची पुलिस से हुई तू-तू, मैं-मैं
विदित हो कि गोड्डा समेत पूरे संथाल परगना में साप्ताहिक हाट का प्रचलन है और बड़ी संख्या में लोग इन्हीं हाट से सप्ताह भर की खरीददारी करते हैं. क्योंकि ज्यादातर सूदूरवर्ती गांवों में नियमित बाजार नहीं हैं. इससे दूर-दराज के ग्रामीण इन हाट-बाजारों में खरीदारी करने आते हैं. लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मना रही है. इसके चलते दो बजे के बाद दुकानें बंद करने के निर्देश हैं. इसके अलावा पहले भी कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य है. इधर
सुंदरपहाड़ी के सुदूरवर्ती पहाड़ियों के बीच लगने वाले डमरू हाट में बंद का अनुपालन करवाने गई थी. यहां दुर्गम पहाड़ी इलाकों से आदिवासी समाज के लोग हाट आए थे. इधर हाट को बंद करवाने गई पुलिस ने थोड़ी सख्ती की तो लोग उग्र हो गए और पुलिस को खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस वाहन के शीशे भी तोड़ दिए.
एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगी.