ETV Bharat / state

Blast in Godda: ललमटिया के एक घर में बम ब्लास्ट! एक महिला गंभीर रूप से घायल - etv news

गोड्ड जिले के ललमटिया में एक घर में ब्लास्ट हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार कोई बम ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में एक महिला घायल हो गई है. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

Blast in godda
Blast in godda
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 3:56 PM IST

चंद्रशेखर सिंह, थाना प्रभारी, ललमटिया

गोड्डा: जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में एक घर में बम ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है. इस ब्लास्ट में एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी है. जानकारी के मुताबिक, ललमटिया थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर एक झोपड़ी नुमा घर में सवेरे विस्फोट हुआ. जिसमें तेज आवाज हुई. इस विस्फोट में 40 वर्षीय महिला मंझली मरांडी बुरी तरह जख्मी हो गयीं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: Bomb Blast In Chaibasa: नक्सलियों के आईईडी बम की चपेट में आने से किशोर की मौत, गोइलकेरा प्रखंड के जंगल में हुई घटना

ब्लास्ट की आवाज सुनकर आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई. लोग ब्लास्ट वाली जगह पहुंचे. लोगों ने आवाज के आधार पर बताया कि कोई बम ब्लास्ट हुआ है. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंची. ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घायल महिला को महगामा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

बम विस्फोट की पुष्टि नहीं: मामले को लेकर थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने कहा कि लोगों का कहना है कि बम विस्फोट हुआ है. लेकिन घटना स्थल से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि महिला के घर में बैटरी आदि का काम होता था. संभव है कि कोई स्पार्क कराया गया है या फिर किसी अन्य तरह का विस्फोट हुआ है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इलाके में बम विस्फोट की खबर से दहशत का माहौल है. चारों तरफ इसी की चर्चा हो रही है.

चंद्रशेखर सिंह, थाना प्रभारी, ललमटिया

गोड्डा: जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में एक घर में बम ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है. इस ब्लास्ट में एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी है. जानकारी के मुताबिक, ललमटिया थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर एक झोपड़ी नुमा घर में सवेरे विस्फोट हुआ. जिसमें तेज आवाज हुई. इस विस्फोट में 40 वर्षीय महिला मंझली मरांडी बुरी तरह जख्मी हो गयीं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: Bomb Blast In Chaibasa: नक्सलियों के आईईडी बम की चपेट में आने से किशोर की मौत, गोइलकेरा प्रखंड के जंगल में हुई घटना

ब्लास्ट की आवाज सुनकर आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई. लोग ब्लास्ट वाली जगह पहुंचे. लोगों ने आवाज के आधार पर बताया कि कोई बम ब्लास्ट हुआ है. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंची. ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घायल महिला को महगामा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

बम विस्फोट की पुष्टि नहीं: मामले को लेकर थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने कहा कि लोगों का कहना है कि बम विस्फोट हुआ है. लेकिन घटना स्थल से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि महिला के घर में बैटरी आदि का काम होता था. संभव है कि कोई स्पार्क कराया गया है या फिर किसी अन्य तरह का विस्फोट हुआ है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इलाके में बम विस्फोट की खबर से दहशत का माहौल है. चारों तरफ इसी की चर्चा हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.