गोड्डाः जिला में रेल आई तो जहा लोग खुश हैं. दूसरी ओर राजनीतिक बयानों की नूरा कुश्ती थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस विधायक ने कहा गोड्डा में रेल सामूहिक प्रयास और कांग्रेस की मनमोहन सरकार की देन है, सांसद को श्रेय लेने की आदत है.
इसे भी पढ़ें- नेशनल नेटबॉल सब जूनियर मैच में महिला वर्ग का जलवा, पुरुष वर्ग ने भी दिखाया कमाल
गोड्डा में रेल पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ गोड्डा में रेल के लाने का श्रेय सांसद निशिकांत दुबे और उनके समर्थक लेते नहीं थक रहे. दूसरी ओर कांग्रेस की महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह रेल लाने का श्रेय सबको देती हैं. वो कहती हैं कि सांसद रेल गोड्डा लाने का ढिंढोरा पीटते हैं जबकि सभी जानते है कि ये पिछली मनमोहन सिंह को सरकार में 2013 में मंजूरी मिली. तब इस योजना के लिए 912 करोड़ जारी किया गया. बाद में इस योजना को लटका कर सांसद ने श्रेय लेने का प्रयास किया और फिर 100-200 करोड़ की बजट में वृद्धि हुई.
इस रेल के स्थानीय स्तर पर सर्वांगीण विकास मंच द्वारा कई आंदोलन किया गया. अब जब रेल आ गया है सांसद फीता काटने पहुंच जाते हैं उन्हें इसकी आदत है जनता जानती है. श्रेय की जैसी भी राजनीतिक होड़ हों जनता काफी खुश है और अगले महीने से यात्री ट्रेन चलने की बात कही गई है. इसी कड़ी में स्पीड ट्रेन टेस्टिंग भी हुआ.