गोड्डा: जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड बोआरीजोर के राजाभीटा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा की सुदूरवर्ती इलाके में विकास की रोशनी नहीं पहुंच पाई है. लेकिन अब कोरोना जैसी मुश्किल घड़ी कम हो गई है और इस इलाके में विकास की गति को रफ्तार दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: साहिबगंज को सौगातः सीएम हेमंत सोरेन ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और परिसंपत्ति का किया वितरण
सीएम हेमंत ने कहा कि राजभीटा में बिजली की खराब स्थिति के मद्देनजर पावर सब स्टेशन की शुरुआत की गई है. वहीं सुंदर जलाशय योजना को और भी विकसित करने के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों का भी जल्द विकास होगा. वहीं सीएम ने करोड़ों रुपये के विकास योजनाओं का भी उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि उम्मीद की जानी चाहिए कि लोगो के हित और विकास की योजनाएं अब धरातल पर कारगर तरीके से दिखेगी. झारखंड सरकार क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित है. कार्यक्रम के मौके पर सीएम ने लोगों संथाली भाषा में भी सबोधित किया. इस दौरान राजमहल सांसद विजय हांसदा और जेएमएम के वरिष्ठ विधायक लोबिन हेम्ब्रम भी मौजूद रहे.
साहिबगंज में सीएम का जोरदार स्वागत
वहीं सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को तय समय पर अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट प्रखंड के छुछू मैदान पहुंचे. जहां आदिवासी परंपरा के साथ उनका स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने स्टेज पर चढ़कर आम जनता का अभिनंदन स्वीकार किया. सीएम हेमंत सोरेन ने अपने भाषण में कहा कि सभी मुखिया और कार्यकर्ता सरकार की योजना को जन-जन तक पहुंचाएंगे.
इसे भी पढ़ें: इधर बबुआ को खुश करके जयबु ना... पर बार बाला कर रही थी डांस, उधर ताबड़तोड़ हो रही थी फायरिंग
सीएम ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास
सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम के दौरान करोड़ों रुपये की परिसंंपत्ति का वितरण किया और योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने 15वें वित आयोग से रिक्त पदों पर बहाल कनीय अभियंता को नियुक्ति पत्र सौंपा. मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार देने के कुदाल भेंट की. वहीं कई गरीब महिलाओं को पीएम आवास का चाबी भेंट की गई. साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं की गोद भरायी की रस्म अदा की.