गोड्डा: झारखंड के तमाम राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं. झारखंड विकास मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वह लोकसभा का चुनाव हारे हैं लेकिन विधानसभा चुनाव की परिस्थितियां अलग होती है. यहां वह दिल्ली और ओडिशा की कहानी दोहराएंगे.
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि वह भले ही लोकसभा चुनाव हारे गए हैं जहां परिस्थितियां अलग थी. विधानसभा की परिस्थितियां अलग हैं. मरांडी ने कहा कि भाजपा को आज भी सबसे अधिक डर झारखंड विकास मोर्चा से है. पिछली बार भी वह विपरीत परिस्थिति में तीसरी बड़ी पार्टी बन कर आए थे. जिसे गलत तरीके से पद का प्रलोभन देकर भाजपा ने अपने पक्ष में कर लिया.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास, औधोगिक नगरी बनेगी बोकारो
जेवीएम सुप्रीमो ने कहा कि साल 2014 में भी भाजपा लोकसभा मे पूर्ण बहुमत में आई. लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी नए ने 70 में 67 सीट लाकर चौंका दिया. वहीं 2019 के चुनाव में भी बीजू जनता दल ने ओडिशा में मोदी लहर में भी राज्य में बेहतर प्रदर्शन कर साबित किया कि राज्य की परिस्थितियां अलग होती है. वहीं, प्रदीप यादव के मसले पर कहा कि वो पार्टी के कार्यकर्ता हैं उम्मीद करते हैं कि जल्द बाहर आएंगे.