गिरीडीह: जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बनहत्ती में कुएं से एक युवक की लाश बरामद की गई है. युवक एक शादी समारोह में भाग लेने अपने फूफा के घर आया हुआ था. वो दो दिनों से लापता था. घटना को लेकर परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. युवक की लाश उसके फूफा के घर के बगल के ही एक कुएं में मिली.
ये भी पढ़ें: Protest in Giridih: ट्रक मालिक की हत्या को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस के खिलाफ जनप्रतिनिधियों में आक्रोश
युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकदोनी खुर्द के निवासी अशोक गोप के 24 वर्षीय पुत्र सागर यादव के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकाल कर कब्जे में लिया. इधर घटना की खबर फैलते ही आस पड़ोस के लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. घटना को लेकर लोग कई तरह की चर्चा कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
जानकारी के अनुसार युवक सागर यादव 22 जून को अपने घर से फूफा के घर में शादी समारोह में भाग लेने के लिए बनहत्ती आया हुआ था. शादी वाली रात के बाद 23 जून से युवक लापता था. परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई, मगर कुछ पता नहीं चल पाया. कॉल करने पर युवक का मोबाइल भी स्विच ऑफ था. थक हार कर परिजनों ने 24 जून को थाने में युवक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 25 जून को सुबह युवक का शव उसके फूफा खागो यादव के घर के बगल स्थित एक कुएं में तैरता हुआ देखा गया.
इस बाबत बताया गया कि जिस कुएं में युवक का शव पाया गया. उसमें मोटर लगा हुआ था. मोटर से पानी नहीं आने पर घर वाले मोटर चेक करने कुएं के समीप गए. झांकने पर युवक का शव पानी में पाया. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इधर घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने घटना को लेकर हत्या की आशंका व्यक्त की है. इधर पूरे मामले पर बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.