गिरिडीहः जिला के गावां में एक सनसनीखेज वारदात में ससुराल से लौटे एक युवक ने विस्फोटक को मुंह से दबा लिया. इस वीभत्स घटना में युवक के सिर के चिथड़े उड़ गए और युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी फैल गई. मृतक का नाम विक्की तुरी था और वो गावां के हरिजन टोला रहने वाला है. वो बुधवार की देर शाम अपने ससुराल से घर लौटा था.
यह भी पढ़ेंः सूद का पैसा देने को लेकर शुरू हुआ था विवाद, नहीं लौटाया तो गोली मार कर दी युवक की हत्या
घर लौटने के बाद युवक ने जंगली सुअर को मारने के लिए घर में रखे प्रेशर बम को अपने मुंह में दांतों से दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना पर गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. थानेदार ने कहा कि मौत के पीछे विस्फोटक ही कारण है.
परिजनों ने कहा कि विक्की शाम को घर लौटा और कहने लगा कि ससुराल में जो हुआ, उसके बारे में किसी को नहीं बताया. विक्की का ससुराल बरमसिया है. ससुराल में ही पत्नी के साथ कहासुनी हुई थी, जिसके बाद वह अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर घर वापस आ गया और गुस्से में इस घटना को अंजाम दे बैठा.