गिरिडीह: गिरिडीह में पिछले दो दिनों में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे में दो की मौत हुई है. पहला मामला हीरोडीह थाना क्षेत्र का है. शाली बदडीहा गांव में उषा देवी नाम की एक महिला का शव फंदे से झूलता मिला. मृतका के मायकेवालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. दूसरी घटना धनवार थाना क्षेत्र की है. पहाड़पुर निवासी बिनोद दास ने कुएं में कूदकर जान दे दी. बिनोद अपने ससुराल में रहता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: आदिम जनजाति परिवार पीढ़ियों से कर रहा मधु और मोम का उत्पादन, पलाश ब्रांड उत्पादों को देगा नई पहचान
पिछले दो दिनों के में नगर और पचंबा थाना क्षेत्र में कई घटनाएं घटी और दर्जनों लोग घायल हुए. छोटी-छोटी बातों को लेकर लोग आपस में उलझे और मारपीट की. मारपीट की घटना महादेव तालाब के पास हुई. यहां दो पक्ष भिड़ गए और पथराव करने लगे. सूचना मिलते ही डीएसपी मुख्यालय वन संजय कुमार राणा और नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे और दोनों पक्षों के उपद्रवियों को खदेड़ कर भगाया और स्थिति को नियंत्रित किया.