गिरिडीह/बगोदरः रामनवमी के अवसर पर गिरिडीह के बगोदर में कई आकर्षक झांकियां निकाली गई. निकाली गयी झांकियों में वायु सेना के विंग कमांडर पायलट अभिनंदन छाए रहे. देश भक्ति की झलक झांकियों में साफ दिखाई दे रही थी.
रामनवमी की झांकी में बजरंगबली के साथ-साथ अभिनंदन की तस्वीर लगाई गई थी. इस दौरान जय श्रीराम के अलावा भारत माता की जय का भी नारे लगाए जा रहे थे. पूरा वातावरण भक्ति पूर्ण होने के साथ-साथ देशभक्ति से भी परिपूर्ण हो गया.
ये भी पढ़ें- रामनवमी: महाअष्टमी का भव्य जुलूस, उमड़े भक्त
इधर शनिवार की शाम को बगोदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अखाड़ा खेला गया. बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो भी लाठी भांजते नजर आए.