ETV Bharat / state

गिरिडीह से तस्करी कर सफेद पत्थर ले जाया जा रहा था जामताड़ा, बिहार के दो लोग हुए गिरफ्तार - जामताड़ा

गिरिडीह से सफेद पत्थर की तस्करी लगातार हो रही है. बलहरा से जामताड़ा जा रहे अवैध पत्थर लदे ट्रक के पकड़े जाने से एक बार फिर इसकी पुष्टि हो गई है.

white stone smuggling from giridih
गिरिडीह से सफेद पत्थर लादकर ट्रक जा रहा था जामताड़ा
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 2:14 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 3:14 PM IST

गिरिडीहः सफेद पत्थर के तस्करों के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने एक ट्रक को पकड़ा है जो धनवार के बलहरा से जामताड़ा जा रहा था. ट्रक अवैध रूप से ले जाए जा रहे सफेद पत्थरों से लदा था. इस मामले में विभाग ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में बिहार के रजौली के रहनेवाले अशोक प्रसाद व सौरव कुमार हैं.

ये भी पढ़ें-ओडिशा से अवैध खनन कर गिरिडीह में खपाया जा रहा आयरन ओर, ट्रक मालिक और ड्राइवर के झगड़े से हुआ खुलासा

ऐसे पकड़ा गया ट्रक

बताया जाता है कि डीएफओ प्रवेश अग्रवाल को सूचना मिली थी कि गावां वन क्षेत्र से सफेद पत्थर का अवैध रूप से उत्खनन किया गया है. इस पत्थर को ट्रक पर लादकर जामताड़ा ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की और बलहरा से जामताड़ा जा रहे ट्रक को पकड़ लिया.


अक्सर सामने आती है शिकायत

यहां बता दें कि गिरिडीह के वन क्षेत्र और वन भूमि से बाहर के क्षेत्र में अवैध रूप से सफेद पत्थर के खनन की शिकायतें आती रहती हैं. इस पत्थर को ट्रक पर लादकर विभिन्न स्थानों पर भेजा जाता है. वहीं कुछ फैक्ट्रियों में भी इस पत्थर को खपाया जाता है, जहां पर इसका पावडर बनता है. सफेद पत्थर लगे ट्रक के पकड़े जाने से एक बार फिर अवैध रूप से यहां खनन कार्य किए जाने का संकेत मिल रहा है.

खनन बंद तो कहां से आया पत्थर

पिछले दिनों ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. उस दौरान डीएमओ ने यह बताया था कि जिले में एक ही खदान है जबकि 20 से अधिक फैक्ट्रियां चलती हैं. यह भी पता चला था कि जिले में जो खदान संचालित हैं, उससे खनन का काम कई माह से बंद पड़ा है. अब सवाल उठ रहा है कि खनन बंद है तो ट्रक चालक को पत्थर कहां से मिला.

गिरिडीहः सफेद पत्थर के तस्करों के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने एक ट्रक को पकड़ा है जो धनवार के बलहरा से जामताड़ा जा रहा था. ट्रक अवैध रूप से ले जाए जा रहे सफेद पत्थरों से लदा था. इस मामले में विभाग ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में बिहार के रजौली के रहनेवाले अशोक प्रसाद व सौरव कुमार हैं.

ये भी पढ़ें-ओडिशा से अवैध खनन कर गिरिडीह में खपाया जा रहा आयरन ओर, ट्रक मालिक और ड्राइवर के झगड़े से हुआ खुलासा

ऐसे पकड़ा गया ट्रक

बताया जाता है कि डीएफओ प्रवेश अग्रवाल को सूचना मिली थी कि गावां वन क्षेत्र से सफेद पत्थर का अवैध रूप से उत्खनन किया गया है. इस पत्थर को ट्रक पर लादकर जामताड़ा ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की और बलहरा से जामताड़ा जा रहे ट्रक को पकड़ लिया.


अक्सर सामने आती है शिकायत

यहां बता दें कि गिरिडीह के वन क्षेत्र और वन भूमि से बाहर के क्षेत्र में अवैध रूप से सफेद पत्थर के खनन की शिकायतें आती रहती हैं. इस पत्थर को ट्रक पर लादकर विभिन्न स्थानों पर भेजा जाता है. वहीं कुछ फैक्ट्रियों में भी इस पत्थर को खपाया जाता है, जहां पर इसका पावडर बनता है. सफेद पत्थर लगे ट्रक के पकड़े जाने से एक बार फिर अवैध रूप से यहां खनन कार्य किए जाने का संकेत मिल रहा है.

खनन बंद तो कहां से आया पत्थर

पिछले दिनों ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. उस दौरान डीएमओ ने यह बताया था कि जिले में एक ही खदान है जबकि 20 से अधिक फैक्ट्रियां चलती हैं. यह भी पता चला था कि जिले में जो खदान संचालित हैं, उससे खनन का काम कई माह से बंद पड़ा है. अब सवाल उठ रहा है कि खनन बंद है तो ट्रक चालक को पत्थर कहां से मिला.

Last Updated : Sep 12, 2021, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.