ETV Bharat / state

Giridih News: पानी को लेकर त्राहिमाम, कहीं जलापूर्ति बंद तो कहीं कूप ही धंसा, धरना प्रदर्शन शुरू

गिरिडीह में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. कहीं पानी की आपूर्ति बंद है तो कहीं कूप ही धंस गया है. शहर हो या गांव सभी जगह लोग व्याकुल दिख रहे हैं. दूसरी तरह निगम के खिलाफ प्रदर्शन भी शुरू हो गया है.

author img

By

Published : May 10, 2023, 10:07 AM IST

water scarcity problem in giridih
water scarcity problem in giridih
देखें वीडियो

गिरिडीहः गर्मी चरम पर है तो पानी की समस्या भी विकराल रूप धारण कर चुकी है. शहर से लेकर गांव तक लोग व्याकुल दिख रहे हैं. शहरी इलाके के कई वार्ड में जलापूर्ति बाधित है. शहर से सटे इलाके की भी स्थिति यही है. जिस महेशलुंडी पंचायत में समाहरणालय स्थित है, वहां पर भी पानी की आपूर्ति बाधित है. यहां आपूर्ति बाधित रहने के पीछे तकनीकी गड़बड़ी व जल कर में हुई गड़बड़ी को कारण बताया जा रहा है. इसी तरह सदर प्रखंड के बदगुन्दा कला पंचायत अंतर्गत पहाड़ियाडीह का कूप धंस जाने से यहां पर भी पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है.

ये भी पढ़ेंः Jamtara: गांव में पेयजल की विकराल समस्या, दूषित पानी से प्यास बुझाने को मजबूर ग्रामीण

भाकपा माले ने किया प्रदर्शनः इधर निगम क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए भाकपा माले द्वारा निगम के समक्ष प्रदर्शन किया गया. पार्टी नेता राजेश सिन्हा की अगुवाई में कार्यकर्ता पहुंचे. यहां राजेश सिन्हा ने बताया कि वार्ड एक से लेकर पांच तक पानी की घोर किल्लत है. इन वार्डों में पाइप बिछाया गया, लेकिन जलापूर्ति नहीं हो रही है. इसी तरह अन्य वार्ड में पानी की समस्या है. कहा कि यह समस्या काफी गंभीर है और इसका हल निकालना जरूरी है.

विधायक ने लिया जायजाः इधर इन सबों के बीच जलापूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त रहे इसे लेकर सदर विधायक सुदिव्य कुमार भी लगातार सक्रिय हैं. निगम क्षेत्र के 6 नंबर, पेसराबहियार और चैताडीह से मिल रही जल समस्या की शिकायत पर विधायक पहुंचे. विधायक के साथ उप नगर आयुक्त भी थीं. यहां पर व्यवस्था ठीक कैसे हो इसे लेकर विधायक द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया.

देखें वीडियो

गिरिडीहः गर्मी चरम पर है तो पानी की समस्या भी विकराल रूप धारण कर चुकी है. शहर से लेकर गांव तक लोग व्याकुल दिख रहे हैं. शहरी इलाके के कई वार्ड में जलापूर्ति बाधित है. शहर से सटे इलाके की भी स्थिति यही है. जिस महेशलुंडी पंचायत में समाहरणालय स्थित है, वहां पर भी पानी की आपूर्ति बाधित है. यहां आपूर्ति बाधित रहने के पीछे तकनीकी गड़बड़ी व जल कर में हुई गड़बड़ी को कारण बताया जा रहा है. इसी तरह सदर प्रखंड के बदगुन्दा कला पंचायत अंतर्गत पहाड़ियाडीह का कूप धंस जाने से यहां पर भी पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है.

ये भी पढ़ेंः Jamtara: गांव में पेयजल की विकराल समस्या, दूषित पानी से प्यास बुझाने को मजबूर ग्रामीण

भाकपा माले ने किया प्रदर्शनः इधर निगम क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए भाकपा माले द्वारा निगम के समक्ष प्रदर्शन किया गया. पार्टी नेता राजेश सिन्हा की अगुवाई में कार्यकर्ता पहुंचे. यहां राजेश सिन्हा ने बताया कि वार्ड एक से लेकर पांच तक पानी की घोर किल्लत है. इन वार्डों में पाइप बिछाया गया, लेकिन जलापूर्ति नहीं हो रही है. इसी तरह अन्य वार्ड में पानी की समस्या है. कहा कि यह समस्या काफी गंभीर है और इसका हल निकालना जरूरी है.

विधायक ने लिया जायजाः इधर इन सबों के बीच जलापूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त रहे इसे लेकर सदर विधायक सुदिव्य कुमार भी लगातार सक्रिय हैं. निगम क्षेत्र के 6 नंबर, पेसराबहियार और चैताडीह से मिल रही जल समस्या की शिकायत पर विधायक पहुंचे. विधायक के साथ उप नगर आयुक्त भी थीं. यहां पर व्यवस्था ठीक कैसे हो इसे लेकर विधायक द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.