गांडेय, गिरिडीह: जिले में साइबर अपराध समाज में अपनी जड़ पूरी तरह फैला चुका है. युवक इस अपराध में खुलकर संलिप्त होते जा रहे हैं. पुलिसिया कार्रवाई ने रफ्तार को कम करने की कोशिश तो की है, लेकिन अपराधी हर दिन नए नए टेक्निक अपनाकर लोगों को गुमराह कर उनकी कमाई को लूट रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ताराजोरी पंचायत स्थित फुफंदी गांव से सामने आया है, जहां ठगी का प्रयास कर रहे दो नव युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मेल से दी गई 'कैपिटल पनिशमेंट' की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, दोनों युवक गांव में ग्रामीणों को बिजली बिल भुगतान करने के नाम पर बेवकूफ बनाने कर चक्कर में लगे हुए थे. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों खुद को बिजली मित्र बता रहे थे और आधार नंबर और फिंगर प्रिंट लेकर ठगी का प्रयास कर रहे थे. पूछताछ में दोनों युवकों द्वारा साइबर ठगी करने की बात बताई गई. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल बेंगाबाद पुलिस दोनों युवकों से कड़ी पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस द्वारा अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया गया है. दोनों युवक देवघर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस टीम दोनों से पूछताछ कर जानकारी निकालने में लगी हुई है.