गिरिडीहः सीएसआर के तहत गेल, सेल और सीसीएल गिरिडीह में कई योजना का संचालन करेंगे. कई योजनाओं का काम शुरू हो गया है. गेल ने दो मोबाइल मेडिकल वैन जिले को उपलब्ध कराया है, जिसका लोकार्पण केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया. बताया गया कि इसके माध्यम से आम जनता को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जायेगी. हरेक गांव में जाकर मरीजों का ईलाज होगा इसमें डॉक्टर, नर्स, दवाई आादि उपलब्ध होंगे. इस बाबत गेल के कार्यकारी निदेशक अनूप गुप्ता ने बताया कि जिले को उपलब्ध कराये गये दो मोबाइल मेडिकल वैन में डॉक्टर-नर्स के अलावे तमाम चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध है. गांव के लोगों को उनके घर तक जाकर इलाज किया जाएगा. कहा कि लगभग ढ़ाई करोड़ की लागत से जिम निर्माण, आरओएम, स्कूल कमरा आदि व्यवस्थाओं पर काम किया जायेगा.
ये भी पढ़ेंः Giridih News: सीतानाला पर बनेगा 4.5 करोड़ की लागत से पुल, पारसनाथ की तराई वाले कई गांव के लोगों को मिलेगा लाभ
लोकार्पण के उपरांत केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सीएसआर मद से विकास की कई योजनाओं को मूर्त्त रूप दिया जाएगा. इसके तहत गेल, सेल और सीसीएल अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं. इनके माध्यम से करोड़ों की योजनाओं को मूर्त्त रूप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि समुचित सदुपयोग के उद्देश्य से सेल रांची के द्वारा सीएसआर से पांच प्रखंडों में 15 लाख की राशि से एक-एक कम्यूनिटी सेंटर बनेगा. जिसमें अलग-अलग समय में स्कूल भी चल सकेगा, कौशल विकास केंद्र का कार्य भी होगा. सत्संग भी होगा तो प्रौढ़ शिक्षा भी दी जा सकेगी.
कहा कि जनहितार्थ मोबाइल मेडिकल वैन, स्कूलों में कमरा, चहारदीवारी, स्कूलों में जिम, कम्यूनिटी सेंटर, पेयजल व्यवस्था समेत अन्य योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा. कहा कि मंगलवार से गिरिडीह न्यू रेलवे स्टेशन से ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. इससे विद्यार्थियों, व्यावसायियों व मरीजों के अलावे आम जनता को रांची पहुंचने में सुविधा होगी
अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि राज्य सरकार विकास को लेकर शिथिल है. हेमंत सरकार को काम करने की इच्छा नहीं है. राज्य के विकास को लेकर हेमंत सरकार में इच्छा शक्ति का अभाव है. राज्य सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पायी है. गावां में इलाज में देरी से महिला की मौत के संदर्भ में उन्होंने कहा कि आवागमन को लेकर पुल निर्माण का कार्य राज्य सरकार को करना है, लेकिन राज्य सरकार गंभीर नहीं है.
इस मौके पर सीसीएल सीएसआर जीएम बालकृष्ण लाडो ने कहा कि सीसीएल की ओर से 11 स्कूलों में कमरा निर्माण को लेकर 1.82 करोड़ रूपया, पांच सामुदायिक भवन को लेकर 75 लाख रूपया, सरिया कॉलेज में कमरा निर्माण को लेकर 38 लाख रूपया खर्च करेगा. इसके अलावे बोरिंग, चहारदीवारी निर्माण आदि कार्य किए जाएंगे. मौके पर सेल के संचार प्रमुख उज्ज्वल भाष्कर ने बताया कि जिले के पांच गांवों क्रमश: गजकुंडा, खटोरी, चौधरीबांध आदि में कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण होगा. मौके पर गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह, एसी विल्सन भेंगरा, डीइओ नीलम आइलिन टोप्पो, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, चुन्नूकांत, मुकेश जालान, कामेश्वर पासवान, विनय कुमार सिंह, अरविन्द पाण्डेय आदि मौजूद थे.