गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड इकाई एकता परिषद की ओर से तीन दिवसीय युवा नेतृत्व विकास आवासीय ट्रेनिंग शिविर का शुभारंभ बुधवार को हुआ. कार्यक्रम में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रखंड के आदिवासी बहुल गांव बेलगांय में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
29 जनवरी को ट्रेनिंग का समापन होगा. कार्यक्रम में प्रखंड के 9 पंचायतों के एक सौ ग्रामीणों को ट्रेनिंग दी जा रही है. इसमें महिलाएं भी शामिल हैं. मुख्य अतिथि विधायक विनोद कुमार ने ग्रामीणों खासकर युवाओं से सभी क्षेत्रों में आगे आने की अपील की. उन्होंने कहा कि सामाजिक, राजनीतिक और विकास कार्यों में भी युवाओं को आगे आने की जरूरत है.
एकता परिषद के राज्य संरक्षक राम स्वरूप तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के प्रयोग समाजसेवी संस्था के सहयोग से ग्रामीणों खासकर युवाओं को गांव का नेतृत्व करने के लायक बनाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने बताया कि जल, जंगल और जमीन ट्रेनिंग का मुख्य मुद्दा है.
ये भी पढ़ें- रांची में इस गांव की महिलाएं 'साबुन' से धो रही बेरोजगारी का कलंक, आत्मनिर्भर बन मल्टीनेशनल कंपनियों को दे रही टक्कर
इसे बचाए बगैर विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दूसरे दिन गुरुवार को तालाब की खुदाई के लिए ग्रामीणों की ओर से श्रमदान किया जाएगा. साथ ही कार्यक्रम के दौरान गांव के विकास के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी.