जमुआ, गिरिडीह: जिले में गुरुवार को लूट और छिनतई में शामिल तीन अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ में बाते सामने आई हैं. वहीं अपराधियों के पास से पुलिस ने दो बाइक, चाकू और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
लूट और छिनतई के तीन अपराधी गिरफ्तार
मामसा जिले के देवरी थाना कांड संख्या 178/20 का है. जहां देवरी थाना क्षेत्र के घासीडीह गांव से बाइक चोरी व राजधनवार के घोड़थंबा ओपी क्षेत के बाइक और राशि की छिनतई के मामले में तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए चंद्रशेखर उर्फ शेखर सिंह, उत्तम कुमार, आदित्य कुमार हैं. इनके पास से दो बाइक, एक लोहे का चाकू और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
पुलिस पदाधिकारी ने दी जानकारी
खोरीमहुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने देवरी थाना में प्रेस कांफ्रेंस में उक्त जानकारी देते बताया की पुरनाबथान गांव निवासी पंचाल सिंह के आवेदन पर देवरी थाना में दर्ज किए मामले की उदभेदन को लेकर गांवा अंचल के इंस्पेक्टर प्रमेश्वर लेयांगी के नेतृत्व में छापमारी टीम का गठन किया गया था. छापामारी टीम की तरफ से बुधवार (29 जुलाई) को तिसरी थाना क्षेत्र के बैरगियातरी पहाड़ी के पास एक ब्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा गया. पुलिस की टीम को देखकर वह भागने लगा, जिसे पुलिस बल की तरफ से पकड़ लिया गया.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः कचरे से भर दिया 40 साल पुराना कुआं, निगम की लगातार अनदेखी
पकड़े गए व्यक्ति ने बताया साथियों का नाम
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम चंद्रशेखर उर्फ शेखर सिंह बताया. पूछताछ के क्रम में कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए कांड में शामिल साथी उत्तम कुमार व आदित्य कुमार सिंह का नाम बताया. पूछताछ में यह भी बताया की घासीडीह से चोरी की गई बाइक गांवा चौक स्थित कामेश्वर सिंह के गैरेज के पास मील सकती है. चंद्रशेखर के निशानदेही पर गैराज के पास बाइक को बरामद किया गया. साथ ही वहां मौजूद उत्तम कुमार ग्राम बगदेडीह व आदित्य कुमार सिंह ग्राम शेरुआ को गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में अभियुक्तों की तरफ से बाइक की चोरी के साथ-साथ बीते दस जुलाई को घोड़थंभा ओपी क्षेत्र में पिस्टल दिखाकर बाइक व पैसा की छिनतई की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है.
नवीन कुमार सिंह, एसडीपीओ