बगोदर, गिरिडीह: सरकारी प्रयास के बाद माली में झारखंड के फंसे प्रवासी मजदूरों की वापसी होने लगी है. इससे मजदूरों और उनके परिजनों में उत्साह का माहौल है. माली में फंसे मजदूरों की दूसरी टोली में सात सदस्य मंगलवार की शाम घर पहुंच गए हैं. इससे पहले छह मजदूर आ चुके हैं.
यह भी पढ़ेंःJharkhand Workers Trapped In Mali: 33 मजदूर में 6 की हुई घर वापसी
मंगलवार की शाम सात मजदूर घर लौट आए हैं. घर लौटने वाले मजदूरों में बगोदर प्रखंड के माहुरी निवासी नंदलाल महतो, डुमरी प्रखंड के होरिल महतो, हुलास महतो, भोला महतो, सरिया प्रखंड के चांदो महतो, विष्णुगढ़ प्रखंड के सुरेश महतो और अरविंद महतो शामिल हैं. बता दें इसके पहले 5 फरवरी को पहली टोली में 6 मजदूरों की वापसी हुई थी.
हजारीबाग और गिरिडीह जिले के 33 मजदूर माली में फंसे हुए थे. 16 जनवरी को पहली बार सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर मजदूरों ने अपनी परेशानी को साझा किया था और घर वतन वापसी के साथ साथ बकाया मजदूरी के भुगतान कराने को लेकर राज्य और केंद्र सरकार से गुहार लगाई थी. इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने मामले को गंभीरता से लिया और मामले को विदेश मंत्रालय को अवगत कराया. जनप्रतिनिधियों के साथ साथ राज्य सरकार की पहल से मजदूरों को बकाया मजदूरी का भुगतान के साथ साथ उनकी घर वापसी शुरू हो चुकी है.