गिरिडीहः सीसीएल गिरिडीह कोलियरी में चोरी या आपराधिक हमले जैसी घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है. इसी कड़ी में गुरुवार रात सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह दलबल के साथ कोलियरी क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने स्टोर, लंकास्टर अस्पताल, कारखाना के अलावा कबरीबाद माइंस और सीपी साइडिंग का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी करने का निर्देश
इस दौरान एसडीपीओ ने सीसीएल के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने कहा कि सीसीएल की ओर से की गई सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं है. ऐसे में पुलिस की ओर से इलाके में गश्त बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार गश्त की जा रही है, चोरी की घटनाओं में लगभग विराम है, वैसे आगे भी पुलिस की चौकसी चलती रहेगी.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह कोलियरी में रोड सेल शुरू, लोगों में उत्साह
अवैध खनन पर भी कार्रवाई
दूसरी और पुलिस और सीसीएल प्रबंधन मिलकर कोयला तस्करी पर रोक लगाने का भी काम कर रही है. इलाके में अवैध खदानों पर डोजरिंग भी हो रहा है. एसडीपीओ अनिल सिंह और परियोजना पदाधिकारी बिनोद कुमार ने कहा कि कोयला चोरी और खनन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है.