गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद थाना में दो सप्ताह पूर्व दिए गए आवेदन पर एफआईआर दर्ज नहीं होने के बाद पीड़ित ने अनुमंडल पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी. जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह ने बेंगाबाद थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
दो सप्ताह पूर्व थाना में दिया था आवेदन
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित देवचंद्र यादव ने बताया कि 21 जुलाई को बैंक ऑफ इंडिया बेंगाबाद शाखा के सहायक प्रबंधक दिलीप कुमार ने शाखा परिसर में ही उनके साथ मारपीट की थी. इस संबंध में उन्होंने आवेदन देकर बेंगाबाद थाना में लिखित दर्ज कराई थी. उसके बाद 24 जुलाई को उनकी बहन बबिता देवी को सहायक प्रबंधक की ओर से डराया धमकाया गया था और जबरन उसका फोटो और वीडियो अपने मोबाइल में बनाया गया था. इस आशय का आवेदन भी बेंगाबाद थाना में दिया गया था, मगर थाना में अब तक उक्त दोनों मामलों को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें- असम सहित देश के कई राज्यों में बाढ़ का प्रकोप जारी, बिहार में 24 मौतें
एसडीएम ने एफआईआर दर्ज करने का दिया आदेश
जिसके बाद उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से 13 अगस्त को थाना के समक्ष धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी. आवेदन मिलने के बाद एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने धरना प्रदर्शन नहीं करने की बात समझाते हुए थाना प्रभारी बेंगाबाद को अविलंब दोनों आवेदन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद थाना में बैंक प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.