गांडेय, गिरिडीहः जिला के बेंगाबाद प्रखंड स्थित झलकडीहा क्लस्टर की सहिया सुमित्रा मंडल कोरोना के विरुद्ध सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. कोरोना महामारी की शुरुआत के साथ ही साहिया साथी अपने क्षेत्र में लगातार जागरूकता अभियान चला रही हैं. इस क्रम में वह लोगों के बीच मास्क, सेनेटाइजर आदि का वितरण कर सावधानी बरतने के प्रति जागरूक करने का काम कर रही हैं.
सहिया साथी के सराहनीय प्रयास से क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों को भी जागरूक करने एवं उनके बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है. बाहर के प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में रहने और उनके बीच सामग्रियों का वितरण स्थानीय साहिया के सहयोग से वह लगातार कर रही हैं.
यह भी पढ़ेंः जामताड़ा में जल्द शुरू होगी कोरोना की जांच, प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग से की ट्रुनेट मशीन की मांग
सहिया साथी सुमित्रा मंडल के प्रयास से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों के बीच मास्क सेनेटाइजर, साबुन, बिस्किट, चूड़ा एवं अन्य खाद्य सामग्री नाश्ता के लिए उपलब्ध कराया गया. इसी क्रम में कर्मजोरा विद्यालय में 12 मजदूर एवं झलकडीहा आबा सेंटर में 6 मजदूरों के बीच सामग्रियों का वितरण भी किया गया.
कोरोना को हराना ही लक्ष्य
साहिया साथी सुमित्रा मंडल ने कहा कि क्षेत्र को कोरोना मुक्त रखने के लिए वह लगातार प्रयास कर रही हैं. लोगों को जागरूक करने के साथ साथ मजदूरों के बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना हारेगा, देश जीतेगा. इस मौके पर कर्मजोरा की साहिया बहासोनी हेम्ब्रम भी मौजूद थीं.