ETV Bharat / state

गिरिडीह में रसोईया संघ के सम्मेलन में लिया गया निर्णय, मांगों को लेकर रसोईया करेंगे हड़ताल

Rasoiya Association conference in Giridih. रसोईया संघ ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने के मूड में हैं. बगोदर के हाई स्कूल परिसर में जिला रसोईया संघ के सम्मेलन में यह ऐलान किया गया है. इस दौरान पूर्व में हुए समझौते को लागू करने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई गई.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-January-2024/jh-gir-01-samelan-pkg-jhc10019_07012024183438_0701f_1704632678_920.jpg
Rasoiya Association conference in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 7, 2024, 8:19 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड में रविवार को जिला रसोईया संघ का सम्मेलन हुआ. जिसमें मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. आगामी 9 मार्च 2024 से राज्य के 80 हजार रसोईया हड़ताल पर चले जाएंगे. इसके पूर्व 28 जनवरी को गिरिडीह विधायक का आवास घेराव करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन में रसोईया संघ की सात सूत्री मांगों को लेकर पूर्व में हुए समझौते को लागू किए जाने की मांग की गई.

गिरिडीह विधायक के आवास का घेराव करने का निर्णयः इस दौरान रसोईया संघ ने गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू से मांगों को पूरा कराने की दिशा में पहल करने की मांग की. रसोईया संघ के सदस्यों ने कहा कि विधायक के द्वारा सार्थक पहल नहीं करने पर 28 जनवरी को गिरिडीह सदर विधायक के आवास का घेराव किया जाएगा.

सरकार जल्द करें मांगें पूरीः सम्मेलन को संबोधित करते हुए सहायक अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार रसोईया संघ की मांगों को पूरा नहीं करती है, तब आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को सबक सिखाया जाएगा.

ये हैं मुख्य मांगेंः रसोइया संघ की मांगों में मुख्य रूप से राज्य के सभी रसोईयों की सेवा स्थायी करने, 10 की जगह 12 महीने का मानदेय भुगतान करने, हर महीने 9 हजार मानदेय देने, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन देने, आकस्मिक दुर्घटना पर 10 लाख का बीमा लाभ देने, रसोईयों का ड्रेस कोड लागू करने एवं मध्याह्र भोजन को एनजीओ को सौंपने की प्रक्रिया पर रोक लगाने, 25 छात्र पर एक रसोईया की बहाली करने की मांग शामिल है.

सम्मेलन में जिला कमेटी का गठनः सम्मेलन के दौरान रसोईया संघ का जिला कमेटी का गठन किया गया. जिसमें नारायण महतो को संघ का जिला प्रभारी, सुंदरी देवी को जिलाध्यक्ष, नरेशा खातून, सावित्री देवी और मालती देवी को उपाध्यक्ष, गुंजा देवी को सचिव, सरिता देवी को कोषाध्यक्ष, पांव देवी को जिला संगठन मंत्री, सरिता देवी, कौशल्या देवी, कुंती देवी और सुनिता देवी को उप सचिव बनाया गया.

सम्मेलन में ये थे मौजूदः सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप से संघ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार कुशवाहा और विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव चिंता देवी, देवघर जिलाध्यक्ष मुन्नी देवी, किसान महासभा के नेता पूरन महतो उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-

अबुआ आवास योजना के लाभुक चयन को लेकर आयोजित ग्राम सभा में हंगामा, महिलाओं ने पंचायत सचिव को घेरा

मजदूरों और विस्थापितों के हक को लेकर जारी झाकोमयू का आंदोलन स्थगित, वार्ता के बाद लिया गया फैसला

गिरिडीह में 86 हजार क्विंटल गरीबों के निवाले का बंदरबांट, केंद्रीय मंत्री ने कहा- अनाज कालाबाजारी में शामिल लोगों पर हो कड़ी कार्रवाई

बगोदर, गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड में रविवार को जिला रसोईया संघ का सम्मेलन हुआ. जिसमें मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. आगामी 9 मार्च 2024 से राज्य के 80 हजार रसोईया हड़ताल पर चले जाएंगे. इसके पूर्व 28 जनवरी को गिरिडीह विधायक का आवास घेराव करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन में रसोईया संघ की सात सूत्री मांगों को लेकर पूर्व में हुए समझौते को लागू किए जाने की मांग की गई.

गिरिडीह विधायक के आवास का घेराव करने का निर्णयः इस दौरान रसोईया संघ ने गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू से मांगों को पूरा कराने की दिशा में पहल करने की मांग की. रसोईया संघ के सदस्यों ने कहा कि विधायक के द्वारा सार्थक पहल नहीं करने पर 28 जनवरी को गिरिडीह सदर विधायक के आवास का घेराव किया जाएगा.

सरकार जल्द करें मांगें पूरीः सम्मेलन को संबोधित करते हुए सहायक अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार रसोईया संघ की मांगों को पूरा नहीं करती है, तब आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को सबक सिखाया जाएगा.

ये हैं मुख्य मांगेंः रसोइया संघ की मांगों में मुख्य रूप से राज्य के सभी रसोईयों की सेवा स्थायी करने, 10 की जगह 12 महीने का मानदेय भुगतान करने, हर महीने 9 हजार मानदेय देने, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन देने, आकस्मिक दुर्घटना पर 10 लाख का बीमा लाभ देने, रसोईयों का ड्रेस कोड लागू करने एवं मध्याह्र भोजन को एनजीओ को सौंपने की प्रक्रिया पर रोक लगाने, 25 छात्र पर एक रसोईया की बहाली करने की मांग शामिल है.

सम्मेलन में जिला कमेटी का गठनः सम्मेलन के दौरान रसोईया संघ का जिला कमेटी का गठन किया गया. जिसमें नारायण महतो को संघ का जिला प्रभारी, सुंदरी देवी को जिलाध्यक्ष, नरेशा खातून, सावित्री देवी और मालती देवी को उपाध्यक्ष, गुंजा देवी को सचिव, सरिता देवी को कोषाध्यक्ष, पांव देवी को जिला संगठन मंत्री, सरिता देवी, कौशल्या देवी, कुंती देवी और सुनिता देवी को उप सचिव बनाया गया.

सम्मेलन में ये थे मौजूदः सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप से संघ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार कुशवाहा और विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव चिंता देवी, देवघर जिलाध्यक्ष मुन्नी देवी, किसान महासभा के नेता पूरन महतो उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-

अबुआ आवास योजना के लाभुक चयन को लेकर आयोजित ग्राम सभा में हंगामा, महिलाओं ने पंचायत सचिव को घेरा

मजदूरों और विस्थापितों के हक को लेकर जारी झाकोमयू का आंदोलन स्थगित, वार्ता के बाद लिया गया फैसला

गिरिडीह में 86 हजार क्विंटल गरीबों के निवाले का बंदरबांट, केंद्रीय मंत्री ने कहा- अनाज कालाबाजारी में शामिल लोगों पर हो कड़ी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.