ETV Bharat / state

Ramgarh MLA In Giridih: रामगढ़ की नवनिर्वाचित विधायक सुनिता चौधरी पहुंची बगोदर, द्वारसेनी बाबा के दरबार में टेका मत्था - गिरिडीह न्यूज

रामगढ़ उपचुनाव में जीत के बाद विधायक सुनीता चौधरी रविवार को बगोदर के प्रसिद्ध सोना पहाड़ी मंदिर पहुंचीं. यहां पहुंच कर विधायक ने द्वारसेनी बाबा की विधि-विधान से पूजा की. इस अवसर पर उनके साथ गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी मौजूद थे.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-March-2023/jh-gir-03-pooja-dry-jhc10019_05032023183655_0503f_1678021615_728.jpg
Ramgarh MLA Sunita Chowdhary Visited Bagodar
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 7:36 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: रामगढ़ विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक सुनीता चौधरी रविवार को बगोदर प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बेको स्थित सोना पहाड़ी मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने द्वारसेनी बाबा के दरबार में मत्था टेका और विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की. इस दौरान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, आजसू के बगोदर विधानसभा प्रभारी अनुप पांडेय आदि भी नवनिर्वाचित विधायक के साथ पहुंचे थे.

ये भी पढे़ं-Jharkhand Politics: आठ बरस बाद आजसू ने कांग्रेस से ले ही लिया बदला, जानिए 2015 की वो घटना

द्वारसेनी बाबा की पूजा कर की मंगलकामनाः नवनिर्वाचित विधायक सुनीता चौधरी और गिरिडीह सांसद ने द्वारसेनी बाबा की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र, प्रदेश और देश में अमन-चैन और शांति की कामना की. मौके पर डुमरी विधान सभा प्रभारी यसोदा देवी, जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव, जिला परिषद सदस्य प्रदीप मंडल, बैजनाथ महतो, रोहित मंडल, अमर पासवान, दीपक यादव, सतिश महतो, मुन्ना मंडल सहित सैकड़ों आजसू कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे.

रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार ने हासिल की है जीतः बता दें कि रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने भारी मतों से जीत हासिल की हैं. जीत की खुशी में विधायक सुनीता चौधरी यहां पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने द्वारसेनी बाबा की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं इस मौके पर नेताओं और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह नजर आया.

रामगढ़ उपचुनाव में एक लाख से अधिक वोट मिले थे सुनीता चौधरी कोः गौरतलब हो कि दो मार्च को रामगढ़ उपचुनाव का चुनाव परिणाम आया था. जिसमें एनडीए से आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बजरंग महतो को 21 हजार 970 वोटों से हरा दिया था. जिसमें आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी को एक लाख 15 हजार, 669 मत मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो 93 हजार 699 वोट पर ही सिमट गए थे.यहां यह भी बताते चलें कि 27 फरवरी को रामगढ़ उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी.

बगोदर, गिरिडीह: रामगढ़ विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक सुनीता चौधरी रविवार को बगोदर प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बेको स्थित सोना पहाड़ी मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने द्वारसेनी बाबा के दरबार में मत्था टेका और विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की. इस दौरान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, आजसू के बगोदर विधानसभा प्रभारी अनुप पांडेय आदि भी नवनिर्वाचित विधायक के साथ पहुंचे थे.

ये भी पढे़ं-Jharkhand Politics: आठ बरस बाद आजसू ने कांग्रेस से ले ही लिया बदला, जानिए 2015 की वो घटना

द्वारसेनी बाबा की पूजा कर की मंगलकामनाः नवनिर्वाचित विधायक सुनीता चौधरी और गिरिडीह सांसद ने द्वारसेनी बाबा की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र, प्रदेश और देश में अमन-चैन और शांति की कामना की. मौके पर डुमरी विधान सभा प्रभारी यसोदा देवी, जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव, जिला परिषद सदस्य प्रदीप मंडल, बैजनाथ महतो, रोहित मंडल, अमर पासवान, दीपक यादव, सतिश महतो, मुन्ना मंडल सहित सैकड़ों आजसू कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे.

रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार ने हासिल की है जीतः बता दें कि रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने भारी मतों से जीत हासिल की हैं. जीत की खुशी में विधायक सुनीता चौधरी यहां पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने द्वारसेनी बाबा की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं इस मौके पर नेताओं और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह नजर आया.

रामगढ़ उपचुनाव में एक लाख से अधिक वोट मिले थे सुनीता चौधरी कोः गौरतलब हो कि दो मार्च को रामगढ़ उपचुनाव का चुनाव परिणाम आया था. जिसमें एनडीए से आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बजरंग महतो को 21 हजार 970 वोटों से हरा दिया था. जिसमें आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी को एक लाख 15 हजार, 669 मत मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो 93 हजार 699 वोट पर ही सिमट गए थे.यहां यह भी बताते चलें कि 27 फरवरी को रामगढ़ उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.