गिरीडीह: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के पुरानी भंडारो गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अजगर ने एक बकरी को अपना निवाला बनाने के लिए उसे पकड़ लिया, जिसके बाद बकरी चिल्लाने लगी. बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर देखते ही देखते ग्रामीण की भीड़ इकठ्ठा हो गई. ग्रामीणों ने अजगर के गिरफ्त से बकरी को छुड़ाने की कवायद शुरू कर दी. ग्रामीणों की लाख कोशिश के बाद भी अजगर ने बकरी को नहीं छोड़ा, जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से अजगर को जान से मार दिया. इस दौरान बकरी की भी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम पुरानी भंडारो गांव में एक मंदिर के पास विशालकाय अजगर ने बकरी को जकड़ लिया. बकरी की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीण विशालकाय अजगर को देखकर पहले तो डर गए, अजगर धीरे-धीर बकरी को निगल रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि अजगर करीब 10 फिट का था ये देखकर कुछ लोग डर गए और कुछ घटना का आनंद उठा रहे थे. अजगर हरे-भरे मैदान के बीच पत्थरों के चट्टानों में पड़ा था, वो आराम से बकरी को निगलने का प्रयास कर रहा था और लोग उसका वीडियो बना रहे थे.
इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह में पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे लोग, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
इस इलाके में जंगल रहने के कारण अक्सर सांप-बिच्छू निकलते रहते हैं , लेकिन इलाके में पहले कभी अजगर नहीं देखा गया था. पहली बार अजगर देखने के बाद लोगों में डर का माहौल है.