गिरिडीह: मंडल कारागार में बंद चार विचाराधीन बंदियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जिसमें दो कैदी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया और एक कैदी को पीएमसीएच धनाबद रेफर कर दिया गया. किसी बंदी को पैर में दिक्कत थी तो किसी का हाथ टूटा हुआ था. एक के पेट में ऑपरेशन हुआ था, जिसे अधिक परेशानी थी. वहीं एक को सांस लेने में दिक्कत बताया जा रही है.
मंडल कारागार से जिन बंदियों को इलाज के इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, उसमें ताराटांड़ थाना क्षेत्र के नवादा के संतोष मंडल, तिसरी थाना क्षेत्र के बरवाडीह के सोना महतो, बेंगाबाद के सुल्तान मियां और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महथाडीह के सबीर अंसारी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह-रांची मुख्य मार्ग पर बना गोफ, हादसे का बढ़ा खतरा
महथाडीह के सबीर को पीएमसीएच धनबाद, संतोष मंडल और सोना महतो को रिम्स रेफर किया गया है. एक अन्य बंदी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.