ETV Bharat / state

सुकर महतो हत्याकांड: चंद घंटे में हिरासत में लिए गए दो आरोपी, बाकी की तलाश जारी - गिरिडीह में किसान की हत्या

गिरिडीह के बेंगाबाद में किसान सुकर महतो की हत्या के बाद पुलिस ने चंद घंटे में ही इस मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है. वहीं हत्याकांड में शामिल सभी लोगों का पता लगाते हुए छापामारी कर रही है.

Police arrested two people in Sukur Mahato murder case in giridih
सुकर महतो हत्याकांड
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 11:34 AM IST

Updated : Feb 25, 2021, 12:12 PM IST

गांडेय,गिरिडीहः जिला में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के केंदुआगढ़ा में किसान सुकर महतो की हत्या के बाद इस मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी मिलने के पांच से छह घंटे में यह पता लगा लिया है कि हत्या किस वजह से की गई थी और कौन-कौन लोग शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को अपने गिरफ्त में लिया है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में एक किसान की हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस


ऐसे हुआ खुलासा
बुधवार की रात जैसे ही इस हत्याकांड की जानकारी एसपी अमित रेणू को लगी, उन्होंने तुरंत ही सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की और छानबीन शुरू की. शुरुआती छानबीन में ही यह साफ हो गया कि हत्याकांड को केंदुआगढ़ा निवासी सुकर महतो के परिचित ने ही साजिश रचकर अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा.

पकड़े गए संदिग्धों में से एक ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है. उसने यह बताया है कि कैसे साजिश रची गई, कैसे मारा गया, किसने कुल्हाड़ी से वार किया. हत्या के बाद किस तरफ हमलावर भागे. यह भी बताया है कि हत्या के पीछे पुराना विवाद ही कारण था. कहा जा रहा है हत्याकांड में शामिल एक व्यक्ति का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है. हालांकि अभी पुलिस इस मामले पर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.

क्या है मामला
बुधवार की रात बेंगाबाद थाना क्षेत्र के केंदुआगढ़ा में एक 50 वर्षीय किसान सुकर महतो की हत्या कुल्हाड़ी से कर दी गई थी. किसान खेत में काम करने गया था तभी अपराधियों ने घाट लगाकर घटना को अंजाम दिया. किसान का शव पास के ही जंगल के पास मिला था. रात में शव मिलने के बाद जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो पुलिस रात से ही हत्यारों की तलाश में लगी हुई थी.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा

इधर हत्या से नाराज स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. शव उठाने पहुंची पुलिस को रोका गया. काफी शोर होने पर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी समेत कई अधिकारी पहुंचे लोगों को समझाया. यहीं पर पूर्व विधायक प्रो जेपी वर्मा भी पहुंचे. हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई. पुलिस ने कहा कि सभी हत्यारे पकड़े जायेंगे.

गांडेय,गिरिडीहः जिला में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के केंदुआगढ़ा में किसान सुकर महतो की हत्या के बाद इस मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी मिलने के पांच से छह घंटे में यह पता लगा लिया है कि हत्या किस वजह से की गई थी और कौन-कौन लोग शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को अपने गिरफ्त में लिया है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में एक किसान की हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस


ऐसे हुआ खुलासा
बुधवार की रात जैसे ही इस हत्याकांड की जानकारी एसपी अमित रेणू को लगी, उन्होंने तुरंत ही सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की और छानबीन शुरू की. शुरुआती छानबीन में ही यह साफ हो गया कि हत्याकांड को केंदुआगढ़ा निवासी सुकर महतो के परिचित ने ही साजिश रचकर अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा.

पकड़े गए संदिग्धों में से एक ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है. उसने यह बताया है कि कैसे साजिश रची गई, कैसे मारा गया, किसने कुल्हाड़ी से वार किया. हत्या के बाद किस तरफ हमलावर भागे. यह भी बताया है कि हत्या के पीछे पुराना विवाद ही कारण था. कहा जा रहा है हत्याकांड में शामिल एक व्यक्ति का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है. हालांकि अभी पुलिस इस मामले पर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.

क्या है मामला
बुधवार की रात बेंगाबाद थाना क्षेत्र के केंदुआगढ़ा में एक 50 वर्षीय किसान सुकर महतो की हत्या कुल्हाड़ी से कर दी गई थी. किसान खेत में काम करने गया था तभी अपराधियों ने घाट लगाकर घटना को अंजाम दिया. किसान का शव पास के ही जंगल के पास मिला था. रात में शव मिलने के बाद जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो पुलिस रात से ही हत्यारों की तलाश में लगी हुई थी.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा

इधर हत्या से नाराज स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. शव उठाने पहुंची पुलिस को रोका गया. काफी शोर होने पर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी समेत कई अधिकारी पहुंचे लोगों को समझाया. यहीं पर पूर्व विधायक प्रो जेपी वर्मा भी पहुंचे. हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई. पुलिस ने कहा कि सभी हत्यारे पकड़े जायेंगे.

Last Updated : Feb 25, 2021, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.