गिरिडीहः जिले के बगोदर-सरिया अनुमंडल क्षेत्र में कई पिकनिक स्पॉट हैं. इन पिकनिक स्पॉटों में नए साल में लोग जश्न मनाने के लिए पहुंचते हैं. इन पिकनिक स्पॉट्स को प्रकृति ने खूबसूरती से नवाजा है.
पिकनिक स्पॉटों में सिर्फ कूदरत की वादियां
इलाके के पिकनिक स्पॉटों में किसी तरह की कोई व्यवस्था और मनोरंजन के साधन उपलब्ध नहीं होता है. इन पिकनिक स्पॉटों में पिकनिक मनाने के लिए जाने वाले लोग सारी व्यवस्था अपने साथ लेकर जाते हैं. सैलानियों को सिर्फ कूदरत की वादियों का मजा मिलता है.
य़ह भी पढ़ें-पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
प्रशासन रहता है सक्रिय
इलाके के पिकनिक स्पॉटों में नए साल के मौके पर जश्न मनाने उमड़ने वाले सैलानियों पर स्थानीय पुलिस-प्रशासन की नजर रहती है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की ओर से गश्ती बढ़ा दी जाती है. पुलिस पिकनिक स्पॉटों में पेट्रोलिंग के माध्यम से नजर रखती है.