गिरिडीह: प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन है. फिर भी लोग नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. गिरिडीह के बनियाडीह (baniyadih) के एक तालाब में रविवार को मछली पकड़ने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और वहां से लोगों को खदेड़ा.
ये भी पढ़ें- मानसून की दस्तक से धनबाद पर मंडराया बाढ़ का खतरा! कुमारधुबी रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य रोकने की मांग
झारखंड (Jharkhand) में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन (complete Lockdown) लगाया गया है. शनिवार की शाम 4 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की गई है. इस लॉकडाउन की धज्जियां बनियाडीह के लोग उड़ा रहे हैं. यहां के एक तालाब से मछली पकड़ने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रविवार की सुबह ही कई लोग जुट गए और तालाब में उतरकर मछली पकड़ते दिखे. मछली पकड़ने के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ उन्हें देखने के लिए जमा हो गई. धीरे-धीरे पूरा तालाब मेला स्थल जैसा दिखने लगा.
मछली पकड़ने उमड़ी लोगों की भीड़
मछली पकड़ने के लिए भीड़ इकट्ठा होने की जानकारी जैसे ही मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम को लगी, तो तुरंत ही पुलिसबल को भेजा. पुलिस के पहुंचते ही लोग भाग खड़े हुए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तालाब से लोगों को खदेड़ा और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की चेतावनी दी.