गिरिडीहः शहर के वार्ड नंबर 18 के लोग घुट-घुट कर जी रहे हैं. बदबू, हवा में प्रदूषण के कारण यहां के लोगों का जीना मुहाल हो गया हैं. शाम ढलने के बाद लोग घर के अंदर घुसने को मजबूर हो चुके हैं. इस वार्ड के कई लोग बीमार भी रह रहे हैं. यह सब नगर निगम की अनदेखी का परिणाम हैं.
ये भी पढ़ेंः रांची में कचरे के ढेर में ब्लास्ट के बाद सनसनी, बम निरोधक दस्ते ने की जांच
दरअसल शहर का सारा कचरा वार्ड नंबर 18 में झींझरी मोहल्ला में जमा होता है. यहीं पर निगम ने डंप यार्ड बना रखा है. इस यार्ड में सुबह से लेकर शाम तक कचरा को डंप किया जाता हैं. वहीं शाम होते ही कचरे में आग लगा दी जाती है. आग लगते ही झींझरी मोहल्ला, छह नंबर, ऑफिसर्स कॉलोनी धुआं से भर जाता है. धुआं के साथ बदबू भी लोगों को परेशान करती है. हालात ऐसे हो जाते हैं कि रात 8 बजे के बाद इस डंप यार्ड के आस पास रहने वाले लोग घरों में दुबक जाते हैं.
कई बार शिकायत की लेकिन सुनने वाला कोई नहींः इस वार्ड के पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद के पुत्र शिवम श्रीवास्तव बताते हैं कि चार-पांच वर्ष पूर्व यहां कचरा डंप करने के लिए यार्ड बनाया गया. इसका विरोध भी किया गया लेकिन किसी ने नहीं सुनी. धीरे धीरे यहां कचरा में आग लगाने का सिलसिला शुरू हुआ. यही आग यहां के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां से कचरा हटाने के लिए कई बार आंदोलन भी हुआ परन्तु कोई नहीं सुनता.
आंदोलन की तैयार होगी रुपरेखाः भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि इस यार्ड को यहां से हटाकर शहर व घनी आबादी से दूर ले जाने की जरूरत है. कहा कि जिस तरह यहां शाम ढलने के बाद हवा प्रदूषित हो रही है, उसे रोकना जरुरी है. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा.
नहीं है जानकारीः इस विषय पर नगर उप आयुक्त स्मिता कुमारी से ईटीवी भारत ने बात की. इनका कहना था कि उन्हें नहीं पता है कि कचरे में आग लगााई जा रही है. ऐसा है तो वीडियो भेजिए. कहा कि कुछ हल निकाला जाएगा.