बगोदर, गिरिडीह: बगोदर के जन वितरण प्रणाली से जुड़े डीलरों ने कमीशन भुगतान किए जाने की मांग की है. डीलरों का कहना है कि तीन महीने से उन्हें कमीशन नहीं दिया गया है. ऐसे में उनके और परिवार के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. डीलर संघ के अध्यक्ष सरवर खान, सचिदानंद सिंह, भुनेश्वर नारायण यादव और नारायण सिंह ने कहा है कि कोविड 19 को लेकर डीलरों से तीन महीने अप्रैल, मई और जून में निशुल्क राशन का वितरण कराया गया है.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: 2012 की तरह रणनीति बनाकर चुनाव जीतने की तैयारी में जुटी कांग्रेस
राशन वितरण की एवज में डीलरों को कमीशन तक नहीं दिया गया है, जबकि अन्य विभाग के अधिकारियों को वेतन का भुगतान किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह और एमओ उमाशंकर प्रसाद से भी कमीशन भुगतान की मांग की जा चुकी है. मगर आश्वाशन के सिवाय अबतक कुछ भी नहीं मिला है. ऐसे में डीलरों को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. डीलरों ने यहां तक कहा है कि सरकारी स्तर पर उन्हें न तो मास्क और न ही सेनेटाइजर दिया गया है. इससे उन्हें भी कोरोना संक्रमण का भय सता रहा है.