गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकदोनी खुर्द स्थित मोहली टोला में एक सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय राजकुमार मोहली नाम के युवक की मौत हो गई, साथ ही इस हादसा में दो युवक अमित कुमार और संतोष यादव घायल हो गए. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें-पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर हो रही राज्यभर में ठगी, डीजीपी ने अभियान चलाने का दिया आदेश
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती काराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के चाचा अमर मोहली ने बताया कि बुधवार शाम को उसका भतीजा राजकुमार मोहली अपने दोस्त अमित कुमार और संतोष यादव के साथ बाइक से बनियाडीह जाने के लिए घर से निकला था. इसके थोड़ी देर के बाद एक राहगिर ने उनलोगों को घटना की सूचना दी. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.