गिरिडीह: बिरनी थाना क्षेत्र में गुरुवार को बस और बाइक के बीच टक्कर हो गई. जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के शिकार सभी लोग हजारीबाग के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः Road Accident in Latehar: बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, भाई की मौत, बहन और बहनोई घायल
बता दें कि बिरनी थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. इस घटना में बाइक चला रहे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी और बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. मृतक का नाम चुरामन रजक है वह हजारीबाग जिले के बरकठ्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलगडीहा गांव का रहने वाला था. पत्नी मंजू देवी एवं बेटी सुग्गी कुमारी गंभीर रुप से घायल हो गई हैं.
बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर तीनों अपनी भगिनी के घर बरकठ्ठा से अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच करमाटांड़ चौक पर विपरीत दिशा से आ रहे यात्री बस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया. इससे चुरामन की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बस को खड़ा कर चालक फरार हो गया. इधर घटना की सूचना मिलते हीं बिरनी थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह दलबल के साथ पहुंचे. थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है, जबकि घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया.
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी. इससे कुछ देर तक इस रोड पर आवागमन भी बाधित रहा. घटना की सूचना मिलने पर बिरनी बीडीओ सुनील वर्मा, प्रमुख रामु बैठा भी मौके पर पहुंचे हुए थे. इधर पुलिस ने बस और बाइक को जब्त कर लिया है.