ETV Bharat / state

गिरिडीह: पुराना पुल निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू, चार दिनों तक रहेगी पानी की समस्या - गिरिडीह खबर

गिरिडीह शहर के जर्जर पुराना पुल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा. इसके लिए जलापूर्ति पाइपलाइन शिफ्ट करने का काम शुरू होगा. इससे शहर में पानी की समस्या हो सकती. ऐसे में विधायक ने नगर निगम के साथ मिलकर वैकल्पिक व्यवस्था की प्लानिंग की है. जर्जर हो चुके पुराना पुल की खबर को ईटीवी भारत पहले भी दिखा चुका है.

old bridge construction work
old bridge construction work
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 3:46 PM IST

गिरिडीह: गिरिडीह शहर के बीचों बीच गुजरी उसरी नदी पर बने पुराना पुल की स्थिति काफी खराब है. कई पिलर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. इस पुल को बनाने की कवायद लगभग दो वर्ष पूर्व ही शुरू की गई. काम भी शुरू हुआ लेकिन पुल बना नहीं. इन सबों के बीच जान-जोखिम में डालकर लोग इस पुल से आवागमन करते रहे. इन सबों के बीच पुल निर्माण का कार्य पुनः आरंभ करने के लिए गिरिडीह सदर विधायक ने पहल की है. विधायक सुदिव्य कुमार ने शनिवार को पुल का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह: ढाई साल में भी तैयार नहीं हो सका पुल का ढांचा, जान-जोखिम में डालकर लोग कर रहे हैं आना-जाना

पाइपलाइन को किया जाएगा का शिफ्ट

यह पुल बरगंडा को सिरसिया-शीतलपुर से जोड़ती है. ऐसे में दिनभर इस पुल से लोगों का आवागमन होता है. इस परिस्थिति में इस पुल का बनना बहुत ही जरूरी है. इस पुल के बनने में सबसे बड़ी समस्या खंडोली जलापूर्ति का पाइपलाइन है. जबतक इस पाइपलाइन को शिफ्ट नहीं किया जाएगा तब तक पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सकता. ऐसे में विधायक अपने साथ उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति, पथ निर्माण विभाग व पीएचईडी के अधिकारी को लेकर मौके पर पहुंचे और पाइपलाइन शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू करने को कहा.

देखें पूरी खबर

पेयजलापूर्ति की रहेगी व्यवस्था

चूंकि पाइपलाइन को शिफ्ट करने में चार से पांच दिन का समय लग सकता है और सामने दीपावली-छठ जैसा त्यौहार है. इन त्यौहार में घरों की साफ-सफाई भी होती है ऐसे में पानी की आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी हो सकती है. इस संदर्भ में विधायक सुदिव्य और उप नगर आयुक्त राजेश ने कहा कि 20 अक्तूबर से पाइपलाइन शिफ्ट करने का काम शुरू होगा. इन चार-पांच दिनों में पानी की दिक्कत नहीं हो इसके लिए टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाएगी.

जल्द तैयार होगा पुल

विधायक ने कहा कि पूर्व में किन त्रुटियों के कारण पुल नहीं बन सका इसपर वे नहीं जाएंगे लेकिन अब काम हो और जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण हो इस पर ध्यान रहेगा. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में उसरी का यह पुल है.



पानी की अतिरिक्त व्यवस्था को ले चानक का मुआयना

इसके अलावा शहर में पानी की अतिरिक्त व्यवस्था हो इसके लिए विधायक ने पहल शुरू की है. विधायक सुदिव्य और नगर उप आयुक्त सीसीएल के बंद पड़े चानकों (पीट) का मुआयना भी किया. पपरवाटांड़ के समीप स्थित तीन चानकों के पास विधायक गए और उप आयुक्त को इस दिशा में पहल करने को कहा.

ईटीवी ने दिखायी थी खबर

उसरी का पुराना पुल की खराब हालत और निर्माण कार्य बंद रहने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इसके बाद अधिकारी कई दफा पुल पर पहुंचे थे. अब विधायक ने इस मामले में गंभीरता दिखाई है.

गिरिडीह: गिरिडीह शहर के बीचों बीच गुजरी उसरी नदी पर बने पुराना पुल की स्थिति काफी खराब है. कई पिलर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. इस पुल को बनाने की कवायद लगभग दो वर्ष पूर्व ही शुरू की गई. काम भी शुरू हुआ लेकिन पुल बना नहीं. इन सबों के बीच जान-जोखिम में डालकर लोग इस पुल से आवागमन करते रहे. इन सबों के बीच पुल निर्माण का कार्य पुनः आरंभ करने के लिए गिरिडीह सदर विधायक ने पहल की है. विधायक सुदिव्य कुमार ने शनिवार को पुल का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह: ढाई साल में भी तैयार नहीं हो सका पुल का ढांचा, जान-जोखिम में डालकर लोग कर रहे हैं आना-जाना

पाइपलाइन को किया जाएगा का शिफ्ट

यह पुल बरगंडा को सिरसिया-शीतलपुर से जोड़ती है. ऐसे में दिनभर इस पुल से लोगों का आवागमन होता है. इस परिस्थिति में इस पुल का बनना बहुत ही जरूरी है. इस पुल के बनने में सबसे बड़ी समस्या खंडोली जलापूर्ति का पाइपलाइन है. जबतक इस पाइपलाइन को शिफ्ट नहीं किया जाएगा तब तक पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सकता. ऐसे में विधायक अपने साथ उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति, पथ निर्माण विभाग व पीएचईडी के अधिकारी को लेकर मौके पर पहुंचे और पाइपलाइन शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू करने को कहा.

देखें पूरी खबर

पेयजलापूर्ति की रहेगी व्यवस्था

चूंकि पाइपलाइन को शिफ्ट करने में चार से पांच दिन का समय लग सकता है और सामने दीपावली-छठ जैसा त्यौहार है. इन त्यौहार में घरों की साफ-सफाई भी होती है ऐसे में पानी की आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी हो सकती है. इस संदर्भ में विधायक सुदिव्य और उप नगर आयुक्त राजेश ने कहा कि 20 अक्तूबर से पाइपलाइन शिफ्ट करने का काम शुरू होगा. इन चार-पांच दिनों में पानी की दिक्कत नहीं हो इसके लिए टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाएगी.

जल्द तैयार होगा पुल

विधायक ने कहा कि पूर्व में किन त्रुटियों के कारण पुल नहीं बन सका इसपर वे नहीं जाएंगे लेकिन अब काम हो और जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण हो इस पर ध्यान रहेगा. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में उसरी का यह पुल है.



पानी की अतिरिक्त व्यवस्था को ले चानक का मुआयना

इसके अलावा शहर में पानी की अतिरिक्त व्यवस्था हो इसके लिए विधायक ने पहल शुरू की है. विधायक सुदिव्य और नगर उप आयुक्त सीसीएल के बंद पड़े चानकों (पीट) का मुआयना भी किया. पपरवाटांड़ के समीप स्थित तीन चानकों के पास विधायक गए और उप आयुक्त को इस दिशा में पहल करने को कहा.

ईटीवी ने दिखायी थी खबर

उसरी का पुराना पुल की खराब हालत और निर्माण कार्य बंद रहने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इसके बाद अधिकारी कई दफा पुल पर पहुंचे थे. अब विधायक ने इस मामले में गंभीरता दिखाई है.

Last Updated : Oct 16, 2021, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.