डुमरी,गिरिडीह: निमियाघाट थाना क्षेत्र के ईसरी बाजार में बुधवार को मिक्चर फैक्ट्री पर स्थानीय प्रशासन की टीम ने छापा मारा. डुमरी अनुमंडलाधिकारी प्रेमलता मुर्मू के नेतृत्व में कोलकाता से आई डिटेक्टिव सर्विस के अधिकारियों ने फैक्ट्री से नमूने भी लिए. इस दौरान कागजात लाने के बहाने फैक्ट्री संचालक मौके से भाग गया.इधर अधिकारियों ने फैक्ट्री में अवैध रूप से बनी हुई मिक्चर, बेसन, हल्दी के नमूने लिए और फैक्ट्री को सील कर दिया.
सूत्रों ने बताया कि रूची मिक्चर कंपनी की ओर से प्राधिकृत कोलकाता से आई डिटेक्टिव सर्विस के एमडी आर भारती एवं वेनी मल्लिक को ईसरी के राकेश व राजेश गुप्ता द्वारा संचालित फैक्ट्री में रूची रिलाइट मिक्चर की अवैध रूप से पैकिंग का पता चला था. इसके बाद टीम ने कंपनी को इसकी जानकारी दी. कंपनी की ओर से इसकी शिकायत डुमरी अनुमंडलाधिकारी से की गई. शिकायत पर एसडीएम द्वारा छापामारी टीम का गठन किया गया, जिसमें पीरटांड़ बीडीओ दिनेश कुमार, डुमरी एमओ संजीव रंजन और जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी पवन कुमार शामिल थे. टीम ने इस फैक्ट्री में जब छापामारी की तो वहां बड़े पैमाने पर मिक्चर, बेसन और हल्दी बनाने और उसकी पैकिंग का पता चला. इस दौरान टीम को रिलाइटो रूचिका के नाम से पैकिंग और अन्य कई नामों का मिक्चर मिला. इस सामग्री पर एफएसएसएआई का जिक्र भी था, जबकि इस संबंध में संचालक द्वारा कोई कागज प्रस्तुत नहीं किया जा सका.
ये भी पढ़ें-अवैध माइका फैक्ट्रियों के खिलाफ कारवाई, 2 फैक्ट्री सील, कारोबारियों में हड़कंप
कंपनी की नकल कर की जा रही थी पैकिंग
कोलकाता से आई टीम के अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री से मिले रूचिका नाम से बनाया जा रहे मिक्चर रूची कंपनी की पैकिंग की हुबहु नकल है जो अवैध है. इसके बाद टीम फैक्ट्री में मिले, सभी खाद्य पदार्थों के नमूने को इकट्ठा कर साथ ले गई. इस संबंध में पूछे जाने पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने कहा कि फैक्ट्री अवैध रूप से चलाई जा रही थी. फैक्ट्री में रिलाइटो रूचिका नाम से मिक्चर की पैकिंग हो रही थी. साथ ही यहां बेसन और हल्दी बना कर उसकी पैकिंग हो रही थी. छापामारी के दौरान चावल मिला चना-दाल भी बरामद की गई. नमूना लिया गया है. लैब जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.