गिरिडीहः गावां थाना के जमडार में पांच दिनों पहले दो भाइयों की संदिग्ध मौत हुई थी. इस मामले में नया मोड़ आ गया है और केस की नये सिरे से जांच शुरू की गई है. एसपी अमित रेणु के निर्देश पर मृत भाइयों में से एक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसको लेकर मंगलवार को सीओ सह दंडाधिकारी की उपस्थिति में एक भाई के शव को कब्र से निकाला गया.
बता दें कि जमडार गांव के राजेंद्र मोदी के पुत्र विकास मोदी और आकाश मोदी बहन के घर से खाना खाकर लौटे थे तभी तबियत बिगड़ी. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में विकास को कोडरमा सदर अस्पताल में और आकाश को रिम्स में भर्ती कराया गया, लेकिन दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
राजेंद्र मोदी ने अपने समधी पर कई आरोप लगाए, लेकिन शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया. वहीं, सोमवार को मृतक के परिजन भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी से मिले और घटना की जांच की मांग की थी. परिजनों की मांग पर तत्काल बाबूलाल मरांडी ने पुलिस अधीक्षक से बात की और जांच करने का आदेश दिया. इसके बाद छोटे भाई के शव को दफनाया गया था. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गया.